Ujjain Mahakaleshwar में रील्‍स बनाने से मना किया तो महिला गार्ड्स को पीट डाला, 5 युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (14:15 IST)
Ujjain Mahakaleshwar Temple : रील्‍स बनाने की लत को लेकर देशभर में आए दिन हंगामे हो रहे हैं। मध्‍यप्रदेश के उज्‍जैन में महाकालेश्वर मंदिर में रील्‍स को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। यहां कुछ युवतियों व महिला सुरक्षा गार्डों के बीच मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सामने आया है। वहीं इस मामले में महिला सिक्योरिटी गार्ड की तरफ से करीब 5 युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

रील्‍स के लिए मना किया तो मारपीट : बता दें कि उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर समिति की तरफ से मंदिर में मोबाइल में प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद इसके कई दर्शनार्थी चोरी-छिपे अपने मोबाइल के साथ मंदिर में एंट्री कर लेते हैं और मोबाइल का इस्‍तेमाल करते हैं। शुक्रवार को भी कुछ युवतियां अपने मोबाइल लेकर महाकालेश्वर मंदिर में घुस गईं और मंदिर परिसर में ही रील्स बनाने लगीं। महिला सिक्योरिटी गार्ड ने जब युवतियों को रील्स बनाने से मना किया गया तो वे विवाद करने लगीं। कुछ देर बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सामने आया है।

नागदा की है युवतियां : बता दें कि सुरक्षाकर्मी शिवानी पुष्पद, संध्या प्रजापति, संगीता चांगेसिया महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल कम्पनी में प्राइवेट गार्ड हैं। वे अपनी ड्यूटी कर रही थीं। उनके साथ महाकाल मंदिर में वीडियो रील बनाने से मना करने पर 4 से 5 युवतियों के द्वारा मारपीट की गई। मामले की शिकायत थाना महाकाल में की गई। जिसमें नागदा निवासी पलक चौहान, परी चौहान और अन्य के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

मंदिर में प्रतिबंधित है मोबाइल : बता दें कि महिला सिक्योरिटी गार्ड की तरफ से 5 युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस पूरी घटना का वीडियो महाकाल मंदिर की ओर से जारी किया गया है। मंदिर समिति की तरफ से कहा गया है कि श्रद्धालु मंदिर में मोबाइल नहीं ले जाएं। श्रद्धालुओं को लॉकर सुविधा दी गई है। यदि इसके बाद भी कोई मोबाइल मंदिर में ले जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल के लिए 10 हजार लॉकर : बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु मोबाइल अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं, क्योंकि इसके पहले भी कई बार फिल्मी गानों पर वीडियो रिल्स बनाने को लेकर कई बार विवाद खड़े हुए हैं। इसीलिए मंदिर समिति की ओर से 10 हजार मोबाइल लॉकर लगाए गए हैं। जिसमें श्रद्धालुओं को अपना मोबाइल रखना होता है। इसके बावजूद भी कई श्रद्धालु चोरी चुपके मोबाइल अपने साथ ले जाते हैं और वीडियो व रील्स बनाते हैं।
Edited by: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कनाडा में दिवाली उत्सव मनाने पर रोक, पढ़िए पूरा मामला

धोखाधड़ी मामले में मुश्किल में फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने खारिज किया बरी होने का आदेश

दिवाली से पहले LAC पर डेमचोक, देपसांग में पीछे हटे चीनी और भारत के सैनिक अब शुरू होगी गश्त

लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मारना चाहता है कौशल चौधरी और कौनसी गैंग से है संबंध?

Maharashtra Election : 90 फीसदी सीटों पर बागियों को मनाने में सफल रहा MVA

सभी देखें

नवीनतम

Stock Market : दिवाली पर शेयर बाजार में फूटा फुस्सी बम, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

LAC : दिवाली पर भारत-चीन के रिश्तों में घुलेगी मिठास, सैनिकों के एक-दूसरे को बांटी मिठाई

BJP छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर

आरसीपी सिंह ने BJP छोड़ बनाई नई पार्टी, नाम रखा आप सबकी आवाज

अयोध्या : रामलला के दर्शनों के बाद CM योगी ने दलित बस्ती में जाकर मनाई दीवाली, बांटे फल और मिठाई

अगला लेख