तिरुवनंतपुरम। केरल में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 9 हजार 361 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 99 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 48,88,678 हो गए तथा मृतकों की संख्या 27,765 पर पहुंच गई।
शुक्रवार को 9,401 लोग ठीक हो गए। अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद कुल 47,88,629 लोग ठीक हो चुके हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि अभी कोविड-19 के 80 हजार 892 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से केवल 9.8 प्रतिशत ही अस्पताल में हैं। उन्होंने कहा कि 211 वार्डों में साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात 10 प्रतिशत से ज्यादा है।
आंध्रप्रदेश में 478 केस : दूसरी ओर दक्षिण भारत के ही एक अन्य राज्य आंध्रप्रदेश में संक्रमण के 478 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 20,62,781 हो गए। महामारी से 6 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 14 हजार 333 पर पहुंच गई।
राज्य में अभी 5,398 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 20,43,050 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार ईस्ट गोदावरी जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 119 नए मामले सामने आए। इसके अलावा चित्तूर में 96 मामले सामने आए। आज 43,000 नमूनों की जांच हुई। राज्य में अब तक 2.91 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।