Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयरो शो के लिए Corona की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य : वायुसेना अधिकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aero India-2021 Show
, शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (23:48 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के एलाहांका स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर 3 से 5 फरवरी के बीच होने वाले 13वें द्विवार्षिक एयरो इंडिया-2021 शो में भाग लेने वालों के लिए कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

आयोजन के लिए जारी तैयारियों के बीच भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि शो में शामिल होने या देखने के लिए कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया गया है।

एलाहांका वायुसेना स्टेशन के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कोमोडोर शैलेन्द्र सूद ने कहा, जो भी शो देखना चाहते हैं, उन्हें कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, उसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा।

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट अधिकतम 72 घंटे पुरानी हो सकती है। एयरो इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, शो देखने के लिए रिपोर्ट 31 जनवरी की होनी चाहिए। आयोजकों ने तय किया है कि 15,000 से ज्यादा लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रोजाना सिर्फ 3,000 लोगों को अनुमति मिलेगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोएयर की रिपब्लिक डे फ्रीडम सेल, मात्र 859 रुपए में करें हवाई सफर