‘कोविड फ्री गंगा नदी’, ‘रिसर्च’ में नहीं मिला वायरस का कोई अंश

Webdunia
सोमवार, 12 जुलाई 2021 (19:31 IST)
गंगा नदी में कोरोना वायरस के निशान नहीं मिले हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी और बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट ऑफ पल्रियोसाइंसेज, लखनऊ के वैज्ञानिकों ने ये दावा किया है। दो महीने की रिसर्च के बाद वैज्ञानिकों ने नदी को कोविड- फ्री घोषित किया। उन्होंने वायरस की मौजूदगी को गोमती नदी में सितंबर 2020 और इस साल 21 मई को पाया था।

बीएचयू में जीव विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे के मुताबिक, गंगा में कोरोना वायरस के संभावित अंशों की जांच के लिए दोनों संस्थानों के वैज्ञानिकों ने सात सप्ताह तक हर सप्ताह दो सैंपल वाराणसी शहर से इकट्ठा किए थे।

टीम ने आरएनए निकालकर सभी सैंपल का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया। बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट ऑफ पल्रियोसाइंसेज के वैज्ञानिक और इंस्टीट्यूट में कोविड लैब के प्रमुख नीरज राय के हवाले से कहा गया, "हैरानी की बात है, गंगा से इकट्ठा किसी भी सैंपल में वायरल आरएनए के निशान नहीं दिखे। हालांकि, गोमती नदी से बटोरे गए सैंपल में वायरल आरएनए की मौजूदगी दिखी"

बीएचयू में न्यूरोसाइसेंस विभाग के प्रोफेसर वीएन मिश्रा गंगा के पानी में कुछ असाधारण गुण को समझने का प्रयास कर रहे हैं। गंगा को कोविड-फ्री बताने वाली रिसर्च टीम में उनका प्रमुख स्थान है। पिछली महीने आईआईटी, गांधीनगर और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एन्वायरेन्मेंट साइंस के शोधकर्ताओं ने भी अहमदाबाद में साबरमती नदी से लिए गए पानी के सैंपल में कोरोना वायरस के निशान पाए थे। उनके मुताबिक, शहर की कांकरिया और चंदोला झीलों से इकट्ठा किए गए पानी के सैंपल में भी वायरस पाया गया था। शोधकर्ताओं के मुताबिक वायरस प्राकृतिक पानी में लंबे समय तक रह सकता है।

हालांकि, अमेरिका की सीडीसी का कहना है कि इसके कोई सबूत नहीं हैं कोरोना वायरस पानी के प्राकृतिक स्रोतों जैसे समुद्र, झील, पूल, हॉट टब में पानी से लोगों तक फैल सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी पानी से कोविड-19 के फैलने की संभावना को रद्द कर चुका है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर मई, 2021 के दौरान गंगा और यमुना में कई शव तैरते पाए गए थे। जिससे आशंका हो गई थी कि नदियां कोरोना वायरस से दूषित हो सकती हैं। महामारी के चरम पर नदियों के किनारे बड़ी तादाद में शवों के दफनाने की खबर थी। लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं! वैज्ञानिकों का कहना है कि गंगा कोविड-फ्री है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi Assembly Election 2025 : आयकर छूट का दांव दिल्ली चुनाव में कितना आएगा काम, बजट में बिहार को तवज्जो

बुरे फंसे बागेश्वर बाबा, धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का तगड़ा जवाब

Budget 2025 : मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

जयराम रमेश ने बताया, कैसे पटरी से उतर गया निर्मला सीतारमण का बजट?

कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Elections : प्रधानमंत्री का 'मोदी की गारंटी' पर जोर, भाजपा की जीत का भरोसा

LIVE: बजट पर निर्मला सीतारमण बोलीं, हमने मध्यम वर्ग के लोगों की आवाज सुनी

वसंत पंचम स्नान से पहले एक्शन में CM योगी, अमृत स्नान के लिए कैसी है महाकुंभ में तैयारी?

चुनावी सभा में पीएम मोदी बोले, बजट में इनकम टैक्स पर इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं

बजट में मनरेगा को मिली कितनी राशि, क्या है कांग्रेस की नाराजगी की वजह?

अगला लेख