नकली नोटों से निपटने के लिए यह बड़ा कदम उठाएगी सरकार

Webdunia
सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (14:50 IST)
नई दिल्ली। नकली नोटों की परेशानी से जूझ रही सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए 500 और 2000 रुपए के बैंक नोटों के सुरक्षा फीचर में हर 3-4 साल में बदलाव करने के बारे में सोच रही है। केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद पिछले चार महीने में भारी मात्रा में नकली नोट पकड़े जाने के मद्देनजर यह कठोर फैसला किया है।
 
सूत्रों के अनुसार इस मुद्दे पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक में इसकी चर्चा भी हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि सहित वित्त व गृह मंत्रालय के कई शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। इस कदम का समर्थन करते हुए गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर विकसित देश अपने करेंसी नोटों में सुरक्षा फीचर हर 3-4 साल में थोड़े बदल देते हैं। भारत के लिए इस नीति का पालन करना अनिवार्य है.
 
भारतीय नोटों के डिजाइन में बदलाव लंबे समय से बहुत ही लंबित है। वर्ष 2000 में 1000 रुपए का नोट पेश किया गया था और उसके बाद नोटबंदी तक उसमें कोई भी खास बदलाव नहीं किया गया, वहीं 1987 में 500 रुपए का नोट भी पेश किया और उसमें बदलाव एक दशक पहले ही किया गया था।
 
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने काले धन तथा जाली नोटों की समस्या पर लगाम लगाने के लिए बीते साल 8 नवंबर को देशभर में नोटबंदी का फैसला लिया था। इसमें 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट का चलन बंद भी कर दिया गया था। इसके साथ 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए गए थे। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि नए करेंसी नोटों में भी अतिरिक्त सुरक्षा फीचर भी नहीं हैं। हाल ही में पकड़े गए जाली नोटों में पाया गया है कि 17 सुरक्षा फीचर में से कम से कम 11 की नकल हो गई है।

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

LIVE: राज्‍यपाल से मिले हेमंत सोरेन, पेश किया सरकार बनाने का दावा

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अगला लेख