2020 दिल्ली दंगा मामला : अदालत ने 3 लोगों को आगजनी और चोरी के आरोपों से किया बरी

Webdunia
गुरुवार, 11 मई 2023 (21:38 IST)
2020 Delhi riot case : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान आगजनी और चोरी की वारदात में शामिल 3 लोगों को यह कहते हुए बरी कर दिया कि अभियोजन पक्ष यह साबित करने में भी असमर्थ रहा कि जिन घटनाओं की जांच की जा रही है, उसके पीछे दंगाई भीड़ थी।

अदालत दिनेश यादव, संदीप और टिंकू के खिलाफ मामले की सुनवाई कर रही थी, जिनके खिलाफ उस दंगाई भीड़ में शामिल होने का आरोप था, जिसने फर्नीचर की एक दुकान में तोड़फोड़ और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उनके खिलाफ 24 और 25 फरवरी 2020 की रात को भागीरथी विहार में एक सिलाई इकाई को नष्ट करने के लिए आग और विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया गया था।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने बुधवार को अपने फैसले में कहा, मुझे लगता है कि आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोप बिलकुल भी साबित नहीं हुए हैं। इसलिए आरोपी इस मामले में उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से बरी किए जाते हैं।

इसके साथ ही न्यायाधीश ने कहा कि अभियोजन पक्ष का यह आरोप है कि ये लोग उस भीड़ का हिस्सा थे, जिन्होंने संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि हालांकि अभियोजन यह भी साबित नहीं कर सका कि इन घटनाओं के पीछे भीड़ थी, और उस स्थिति में निष्कर्ष यह है कि घटनाओं में अभियुक्तों की संलिप्तता दिखाने के लिए रिकॉर्ड पर कोई साक्ष्य नहीं है।

एएसजे प्रमाचला ने कहा कि इस बात की जबरदस्त संभावना हो सकती है कि दोनों स्थानों पर घटनाएं दंगाई भीड़ के कारण हुईं लेकिन संभावना सबूत नहीं बन सकती। न्यायाधीश ने कहा, यह सुनवाई के सबूतों या केवल संभावना के आधार पर अभियोजन पक्ष के अनुमान का मामला बना हुआ है कि इन घटनाओं के पीछे एक भीड़ थी।

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि अनुमान या मजबूत संदेह सबूत का विकल्प नहीं हो सकता है, और इसलिए सबूत के अभाव में यह नहीं माना जा सकता है कि दोनों घटनाओं के पीछे दंगाई भीड़ थी। न्यायाधीश ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने चार गवाहों के साक्ष्य पर भरोसा किया था लेकिन उनमें से किसी ने भी घटनाओं के गवाह होने के बारे में कुछ नहीं कहा। राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी पुलिस थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अब अंतरिक्ष में भी लड़ने को तैयार चीन, अदृश्य रहकर शत्रु पर करेगा हमला

दलित छात्र का सपना होगा पूरा, SC ने मजदूर के बेटे को दिलाया IIT में दाखिला, कहा- पैसे की तंगी से बर्बाद न हो यंग टैलेंट

rule change from 1 october : 1 अक्टूबर से Aadhar, LPG, PPF के नियमों में बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

POK पर एस जयंशकर के बयान से पाकिस्तानी पीएम शहबाज खौफ में, UN में क्‍या कहा विदेशमंत्री ने?

2027 में BJP को सत्ता से बाहर कर देंगे मुस्लिम, SP विधायक महबूब अली का बड़ा बयान

सभी देखें

नवीनतम

दुनिया पर मंडराया World War 3 का खतरा, ईरान ने इजराइल पर दागी 400 मिसाइलें, अमेरिका भी एक्शन में

संस्कृति बचाओ मंच ने कहा, गरबा आयोजनों में केवल वराह के उपासकों को मिले प्रवेश

किआ कार में आग लगने से सिरेमिक कारोबारी की जलकर मौत, अन्य सामान सुरक्षित

iran attack israel : इजराइल पर ईरान ने दागी मिसाइलें, कहा- यह शहादत का बदला

UP: बलिया में 14 वर्षीय किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

अगला लेख