सैन्‍य जवानों की हालत सुधारेगी सरकार : रीजीजू

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (20:15 IST)
नई दिल्ली। अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ अच्छा सलूक नहीं होने की एक और खबर सामने आने के बीच सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह ऐसे सभी घटनाक्रमों को गंभीरता से ले रही है और जवानों तथा उनके भोजन को लेकर स्थिति में सुधार के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रीजीजू ने कहा कि कई चीजें प्रकाश में आई हैं और हम उन्हें गंभीरता से ले रहे हैं। हम इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं घटें। 
 
रीजीजू सीआरपीएफ के एक जवान के दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। जवान ने वीडियो में अपनी पहचान जीत सिंह के तौर पर की है। जवान ने दावा किया था कि अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को सेना के समतुल्य सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं।
 
कुछ दिन पहले ही बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने दावा किया था कि सीमा पर तैनात जवानों को खराब गुणवत्ता का खाना दिया जा रहा है। रीजीजू ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता सुधारने की जरूरत है और सरकार इस दिशा में काम कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी जवानों के कल्याण के लिए काम करने की है। सीआरपीएफ जवान के दावे पर गृह राज्यमंत्री ने कहा कि मुद्दे की उचित तरीके से जांच होनी चाहिए और विस्तृत रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
 
उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में पूरी रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। अभी टिप्पणी करना उचित नहीं है। यादव के दावों का जिक्र करते हुए रीजीजू ने कहा कि बीएसएफ से एक रिपोर्ट मिली है और जवानों को अच्छा खाना परोसे जाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह बीएसएफ जवान वाले मामले को निजी तौर पर देख रहे हैं और बल को सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में आप अकेले चुनाव लड़ेगी, नहीं होगा गठबंधन

ट्रंप की ब्रिक्स देशों को चेतावनी, मुद्रा के रूप में डॉलर का करें इस्तेमाल

तेलंगाना में मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर

बदायूं में भी जामा मस्जिद के नीलकंठ महादेव मंदिर का दावा, क्या बोले ओवैसी

चक्रवात फेंगल पुडुचेरी के पास स्थिर, अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना

अगला लेख