Petrol Diesel: क्रूड की कीमत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 85.16 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है, वहीं ब्रेंट क्रू़ड 90.44 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। लेकिन क्रूड की इस तेजी का पेट्रोल-डीजल कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है।
तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। उत्तरप्रदेश में पेट्रोल की कीमतें 96.36 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है जबकि मध्यप्रदेश में पेट्रोल 0.27 पैसे की गिरावट के साथ 109.70 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है, वहीं हरियाणा में पेट्रोल 0.37 पैसे सस्ता होकर 97.66 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। आइए जानते हैं अन्य राज्यों, बड़े शहरों और देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की क्या कीमतें हैं?
देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27,
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है। इसी प्रकार गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल 97.00 और डीजल 90.14, गाजियाबाद में 96.58 और डीजल 89.75, लखनऊ में पेट्रोल 96.47 और डीजल 89.66, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
Edited by: Ravindra Gupta