क्र‍िप्‍टो का कमाल! एक हफ्ते में 1 हजार को करोड़ों में कर दिया तब्‍दील, क्‍या अब है खरीदने का समय?

Webdunia
शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (16:45 IST)
बदलती तकनीक की दुनिया में कमाने के कई तरीके आ गए है। इनमें से एक है क्र‍िप्‍टो। आजकल क्रिप्टो का जमाना है और क्र‍िप्‍टो बाजार में कुछ भी संभव है। यहां निवेश के बाद कई निवेशक मोटी कमाई कर रहे हैं। ऐसी ही एक खबर आ रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक पेनी टोकन बि‍टकॉइन पिछले एक हफ्ते में 8,57,63,221 फीसदी (8 करोड़ फीसदी से ज्यादा) उछला है। इसे थोड़ा और आसानी से यूं समझिए कि यदि किसी ने इस टोकन में महज एक सप्ताह पहले 1,000 रुपये के निवेश किया होता तो अब तक 85.76 करोड़ रुपये बन गए होते। सही सुना आपेन। 1 हजार के 85 करोड़ रुपये।

Coinmarketcap के डेटा के अनुसार, केवल एक दिन में इस टोकन में 19,650 फीसदी का उछाल आया है। इस उछाल के बाद ये $0.000003271 से $0.0006462 पहुंच गया है। ये डॉलर समझ में नहीं आ रहा तो चलिए रुपयों में बताते हैं। 24 घंटों में यह 0.00024 पैसे से उछलगकर 0.048 पैसे हो गया। हालांकि इसकी कीमत अब भी भारतीय रुपयों में 5 पैसे से कम है।

इकॉनामिक्स टाइम्स की एक खबर के अनुसार, इस टोकन का बाजार पूंजीकरण $3 बिलियन से अधिक है। हालांकि, टोकन की वॉल्यूम में करीब 21 फीसदी की गिरावट आई है। वॉल्यूम $125,000 से थोड़ा अधिक बना हुआ है।
Koo App
सप्लाई के लिए कुल 6,10,000 बाइटकॉइन टोकन हैं, लेकिन इसकी अधिकतम सप्लाई 1,000,000,000,000,000 तक सीमित है। साथ ही, बाइटकॉइन्स को बिनांस स्मार्ट चेन प्लेटफॉर्म के आधार पर जारी किया जाएगा और पूरी तरह से ERC20 मानक का पालन करेगा।

विशेषज्ञों की सला‍ह?
क्रिप्टो बाजार विशेषज्ञ टोकन में फ़िशिंग (Phishing) गतिविधियों की ओर इशारा करते हैं, जिसके कारण अचानक भारी उछाल आया है, जिससे कई लोगों को आश्चर्य हुआ है। वे इस तरह के आकर्षक जाल से दूर रहने का सुझाव देते हैं।

सेल्फ-सॉवरेन आइडेंटिटी मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म EarthID के वीपी- रिसर्च एंड स्ट्रैटेजी, शरत चंद्रा ने कहा, “बाइटकॉइन का 90 प्रतिशत से अधिक केवल पांच वॉलेट (एक तरह से लोगों) के पास है और ये व्हेल (बड़ी मछलियां) अपनी इच्छा से कीमतों में हेरफेर कर सकती हैं”

“यह एक बहुत ही जोखिमभरा है। यहां तक कि जोखिम इस बीटीसी रिबेस टोकन द्वारा दिए गए पुरस्कारों से कहीं अधिक है,” उन्होंने निवेशकों को इससे दूर रहने की सलाह दी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख