Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CSIR UGC NET की Exam भी हुई स्‍थगित, ‍बिहार में भी टली एक परीक्षा

हमें फॉलो करें CSIR UGC NET की Exam भी हुई स्‍थगित, ‍बिहार में भी टली एक परीक्षा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 21 जून 2024 (22:51 IST)
CSIR UGC NET exam also postponed : यूजीसी नीट परीक्षा (UGC NEET Exam) में धांधली के बाद अब परीक्षार्थियों के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। NTA ने CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी स्थगित कर दी है। खबरों के अनुसार ये परीक्षा 25 से 27 जून को होने वाली थी। ये परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जाती है। वहीं दूसरी ओर बिहार में 26 से 28 जून के बीच होने वाली द्वितीय शिक्षक सक्षमता परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। बीएसईबी ने जून में अब परीक्षा नहीं लेने का निर्णय लिया है। 
खबरों के अनुसार, यूजीसी नीट परीक्षा (UGC NEET Exam) के बाद अब एनटीए (National Testing Agency) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है। इसके पीछे संसाधनों की कमी को वजह बताया है। ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होनी थी। एनटीए परीक्षा की नई तारीख का जल्द ही ऐलान करेगा।
 
25, 26 और 27 जून को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में परीक्षा होनी थी। संसोधित कार्यक्रम की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। परीक्षा के लिए 1 मई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी।
इससे पहले एनटीए की ओर से 18 जून को आयोजित की गई यूजीसी नीट परीक्षा (UGC NEET Exam) को शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को रद्द कर दिया था। परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के कारण ये फैसला लिया था, साथ ही मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। इस परीक्षा में 9 लाख 8 हजार 580 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और सहायक प्रोफेसर पद के लिए पात्रता निर्धारित करने और विज्ञान पाठ्यक्रमों में पीएचडी में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, एनटीए की एक और परीक्षा स्थगित कर दी गई। इस बार सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द हुई है। स्पष्ट है, एनटीए युवाओं के लिए नरेन्द्र ट्रॉमा एजेंसी बन गई है।
 
सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा पांच विषयों में वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। इन विषयों में रसायन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान शामिल हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित की जाती है। पिछले साल दिसंबर में आयोजित परीक्षा में 1.75 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। इस साल दो लाख से अधिक छात्रों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है।
CSIR-UGC-NET संबंधित अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। NTA की ओर से छात्रों को अपडेट किया जाएगा। अधिक अपडेट के लिए छात्र एनटीए हेल्प डेस्क को 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं।
 
बिहार में द्वितीय सक्षमता परीक्षा को भी किया स्थगित : वहीं दूसरी ओर बिहार में 26 से 28 जून के बीच होने वाली द्वितीय शिक्षक सक्षमता परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। बीएसईबी ने अब जून में परीक्षा नहीं लेने का निर्णय लिया है। बीएसईबी ने यह निर्णय बीपीएससी हेड टीचर, हेड मास्टर की परीक्षा की वजह से लिया है। परीक्षा के लिए 85 हजार से भी अधिक नियोजित शिक्षकों ने आवेदन किया था।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्यों नहीं घट रही महंगाई दर, RBI गवर्नर ने बताया