नोटबंदी पर मोदी का 'टेस्ट', 22 नवम्बर को आएगा नतीजा

Webdunia
गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (23:43 IST)
केंद्र सरकार के 500 और 1000 के नोटबंद करने के बाद देशभर में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग सुबह से लेकर शाम तक बैंकों की लाइनों में लगकर नोट बदलवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार  कर रहे हैं। विमुद्रीकरण के दौर में लाइनों और दहशत में होती मौतें भी सरकार के लिए चिंता का कारण बनी हुई हैं। सरकार इन परेशानियों से मुक्ति के लिए दावे कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर वे पर नजर नहीं आ रहे हैं। 6 राज्यों में 8 विधानसभा और 4 लोकसभा उपचुनाव होने वाले हैं। 19 नवम्बर को मतदान है ज‍बकि 22 नवम्बर को इनके नतीजे आएंगे। इसके बाद ही पता चलेगा कि जनता नोटबंदी के फैसले से कितनी खुश है या फिर कितनी नाराज...
 
मोदी सरकार पर फिलहाल तो चौतरफा हमले हो रहे हैं। विपक्ष भी बैंक में नोट बदलवाने और परिस्थिति को नहीं संभाल पाने को लेकर मोदी सरकार पर  निशाना साध रहा है। विमुद्रीकरण के बाद सरकार रोज नए-नए आदेश सुना रही है। नरेन्द्र मोदी नोट पाबंदी के इस फैसले के बाद जनता के सामने कितना खरा उतरते हैं, इसका जल्दी ही पता चलने वाला है। 
 
असम की लखीमपुर, मध्यप्रदेश की शहडोल, पश्चिम बंगाल की कूचबिहार और तमलुक के लोकसभा सीट के अलावा असम, अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पुड्डुचेरी में विधानसभा की 8 सीटों पर मतदान होना है। इन सीटों पर 19 नवंबर को मतदान के बाद मतगणना 22 नवंबर को होगी। 
 
असम का मुख्यमंत्री बनने के बाद सर्वानंद सोनोवाल ने लखीमपुर सीट से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा सांसद दलपतसिंह परास्ते के निधन के कारण मध्यप्रदेश के शहडोल सीट पर उपचुनाव होगा। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद रेणुका सिन्हा की मृत्यु होने के कारण सीट खाली हो गई थी। 
 
तमलुक सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुवेन्दु अधिकारी, नंदीग्राम विधानसभा सीट से विधायक चुनकर मंत्री बन गए। इस कारण यहां उपचुनाव होने हैं। मध्यप्रदेश में शहडोल लोकसभा (सुरक्षित) और  नेपानगर विधानसभा (सुरक्षित)  सीटों 19 नवंबर को मतदान होने वाला है।
 
कांग्रेस नेताओं का मानना है कि ये उपचुनाव अहम हैं। यदि इनमें से किसी एक सीट पर भी भाजपा हारती है तो यह समझा जाएगा कि केन्द्र सरकार का नोटबंदी निर्णय आम लोगों को पसंद नहीं आया है। हालांकि भाजपा नेताओं का मानना है कि इन सीटों पर नोटबंदी का कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि यह तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे कि कालाधन पर नकेल कसने की मोदी की यह मुहिम कितना रंग लाई है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

रुपया ऑल टाइम लो पर बंद, 13 पैसे लुढ़ककर 84.73 प्रति डॉलर पर

Share Market : तेजी के साथ हुआ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 445 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

केजरीवाल का शाह पर निशाना, दिल्ली में जंगल राज, इतने अपराध कभी नहीं देखे

cancer : अब कैंसर का लगेगा जल्द पता, नई तकनीक वाले रिसर्च सेंटर की हुई शुरुआत

पूर्व CM सुखबीर बादल को सजा, वॉशरूम और जूठे बर्तन करेंगे साफ

अगला लेख