राहुल की हरकत से नोटबंदी पर विपक्षी एकता टूटी

Webdunia
नई दिल्ली। एकजुट होकर नोटबंदी के मुद्दे पर लगातार संसद की कार्यवाही में गतिरोध पैदा कर रहे विपक्ष की एकजुटता को उस समय धक्का लगा जब राहुल गांधी कुछ कांग्रेसियों के साथ अकेले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर आ गए। विपक्षी एकता में दरार का नजारा राष्ट्रपति भवन में भी देखने को मिला, जहां समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इस प्रतिनिधिमंडल से दूरी बना ली। 
दरअसल, शीतकालीन सत्र में सदन नहीं चलने को लेकर विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिला था। इसमें तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यू समेत कुछ अन्य दल तो शामिल थे, लेकिन नोटबंदी का पुरजोर विरोध कर रही समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राकांपा ने इससे दूरी बना ली थी। ये सभी दल राहुल गांधी की नरेन्द्र मोदी से मुलाकात को लेकर नाराज थे। इनका कहना था कि वे अकेले ही प्रधानमंत्री से मिले। 
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिला था और किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की थी। राहुल की यह हरकत विपक्ष के दूसरे दलों को रास नहीं आई और नोटबंदी पर एकसाथ खड़ी विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति से मिलते समय अलग अलग नजर आईं। हालांकि कांग्रेस ने राहुल की मोदी से मुलाकात को लेकर सफाई दी, लेकिन इससे सपा, बसपा की नाराजी दूर नहीं हुई। 
 
राष्ट्रपति से मिलने के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार के रुख की वजह से 16 नवंबर से 16 दिसंबर तक संसद की कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल पाई। उन्होंने कहा कि हम नोटबंदी पर चर्चा करना चाहते थे। लोकतंत्र चर्चा से ही आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी फेल हुई है। हमने बहुत कोशिश की कि सदन चले, लेकिन सरकार के अड़ियल रुख के कारण ऐसा नहीं हो सका।
 
खड़गे ने कहा कि नोटबंदी के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बेरोजगारी और बेकारी बढ़ी, शाही वाले परिवारों को मुश्किल हुई, लोग बैंक की लाइनों में मर गए। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने बिना तैयारी के नोटबंदी का फैसला लिया। जदयू के शरद यादव ने कहा कि सदन चलता तो हम लोगों की दिक्कतों को सदन उठाते, मगर ऐसा नहीं हो सका। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सांसद के रूप में शपथ लेंगी प्रियंका गांधी, लोकसभा में आज भी हंगामे के आसार

Weather Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी, तमिलनाडु पर चक्रवात का खतरा, जानिए कहां कैसा है मौसम?

ट्रंप के टैरिफ का क्या और कितना होगा असर

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में निशाने पर इस्कॉन, जबरन बंद कराया मंदिर

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

अगला लेख