नोटबंदी के बाद अपमानित महसूस कर रहे हैं रिजर्व बैंक कर्मचारी, गवर्नर को लिखा पत्र

Webdunia
शनिवार, 14 जनवरी 2017 (07:27 IST)
मुंबई। नोटबंदी के बाद के घटनाक्रमों से अपमानित महसूस कर रहे भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारियों ने गवर्नर उर्जित पटेल को चिट्ठी लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है।
 
कर्मचारियों ने पत्र में नोटबंदी की प्रक्रिया के परिचालन में कुप्रबंधन और सरकार द्वारा करेंसी संयोजन के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति कर केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को चोट पहुंचाने का विरोध किया है।
 
पत्र में कहा गया है कि इस कुप्रबंधन से आरबीआई की छवि और स्वायत्तता को इतना नुकसान पहुंचा है कि उसे दुरूस्त करना काफी मुश्किल है। इसके अलावा मुद्रा प्रबंधन के आरबीआई के विशेष कार्य के लिए वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति को कर्मचारियों ने जबर्दस्त अतिक्रमण बताया।
 
पटेल को संबोधित इस पत्र में यूनाइटेड फोरम ऑफ रिजर्व बैंक ऑफिसर्स एंड इम्पलाइज की ओर से कहा गया है, 'रिजर्व बैंक की दक्षता और स्वतंत्रता वाली छवि उसके कर्मचारियों के दशकों की मेहनत से बनी थी, लेकिन इसे एक झटके में ही खत्म कर दिया गया। यह अत्यंत क्षोभ का विषय है।'
 
इस पत्र पर ऑल इंडिया रिजर्व बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के समीर घोष, ऑल इंडिया रिजर्व बैंक वर्कर्स फेडरेशन के सूर्यकांत महादिक, ऑल इंडिया रिजर्व बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के सी. एम. पॉलसिल और आरबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन के आर. एन. वत्स के हस्ताक्षर हैं। इनमें से घोष और महादिक ने पत्र लिखने की पुष्टि की है। घोष ने कहा कि यह फोरम केंद्रीय बैंक के 18,000 कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आरबीआई के तीन पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री), वाई. वी. रेड्डी और विमल जालान ने रिजर्व बैंक के कामकाज के तरीकों पर सवाल उठाया था। केंद्रीय बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर उषा थोराट और के. सी. चक्रवर्ती ने भी इस पर चिंता जताई थी। (भाषा) 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

कांग्रेस को ECI ने दिया बड़ा झटका, हरियाणा विधानसभा चुनाव में EVM पर उठाए सारे सवाल किए खारिज

शरद पवार ने किया आंसू पोंछने का नाटक, रैली में मौजूद लोग नहीं रोक पाए हंसी

PM मोदी के समझाने के बाद भी Digital arrest, Indore में 40.60 लाख की ठगी

क्‍यों मचा है जया किशोरी के बैग पर इतना बवाल, क्‍या वो चमड़े का है, क्‍या सफाई दी जया किशोरी ने?

J&K: जांबाज डॉग फैंटम आतंकी मुठभेड़ में शहीद, सेना ने आर्मी एंबुलेंस पर हमला करने वाले 3 आतंकियों को किया ढेर

सभी देखें

नवीनतम

आयुष्मान भारत पर दूसरे दिन भी दिल्ली में सियासी दंगल, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

बेटी सना से परहेज नहीं, पिता नवाब मलिक का प्रचार नहीं करेगी भाजपा

मुंबई में शख्‍स पर लगा खाने के बदले जय श्री राम का नारा लगवाने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

कूड़ा देख आप सरकार पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, कहा सांस लेना भी मुश्किल

पहले केंट, जूम, एक्सल और अब फैंटम, लंबी फेहरिश्त है देश के लिए शहादत देने वाले डॉग्स की

अगला लेख