चक्रवात फेंगल का असर, तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज हवा के साथ बारिश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 30 नवंबर 2024 (08:23 IST)
weather update cyclone fengal : चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में तेज हवा और भारी बारिश हो रही है। चक्रवात 'फेंगल' के आज दोपहर को पुडुचेरी के निकट टकराने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 90 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए जारी रेड अलर्ट किया।
 
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने तैयारी और राहत उपायों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में बैठक की। ALSO READ: कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, मछुआरों को चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट
 
आईएमडी ने 30 नवंबर के लिए चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर जिलों और पुडुचेरी में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसके अलावा रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर, पेरम्बलुर, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम जिलों और कराईकल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
 
आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से यहां जारी बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सुबह गहरा दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है और तीव्र होकर चक्रवात फेंगल में बदल गया है।
 
चक्रवात के रूप में यह पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है तथा पुडुचेरी के निकट कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार सकता है। 30 नवंबर की दोपहर तक हवा की गति 70-80 किमी प्रति घंटे से लेकर 90 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
<

Cyclonic Storm “FENGAL” over Southwest Bay of Bengal near latitude 11.8°N and longitude 81.7°E, about 210 km southeast of Chennai. To move west-northwestwards and cross north Tamil Nadu-Puducherry coasts between Karaikal and Mahabalipuram close to Puducherry as a cyclonic storm… pic.twitter.com/eks11Nv31k

— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 29, 2024 >
इस बीच राज्य सरकार ने कहा कि परामर्श का पालन करते हुए 4,153 नाव तट पर लौट आई हैं तथा 2,229 राहत शिविर जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए तैयार हैं। अब तक तिरुवरुर और नागपट्टिनम जिलों के छह राहत केंद्रों में 164 परिवारों के कुल 471 लोगों को रखा गया है।
 
चक्रवाती तूफान फेंगल के शनिवार दोपहर पुडुचेरी के निकट पहुंचने की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। शनिवार को यहां सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के मास्टर जी आखिर क्यों परेशान हैं

LIVE: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग, 200 गाड़ियां जलकर खाक

ओडिशा में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- सत्ता के भूखे लोग सिर्फ झूठ बोलते आए हैं...

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

अगला लेख