दाल के बढ़ते दामों पर क्या बोली सरकार...

Webdunia
बुधवार, 14 अक्टूबर 2015 (20:00 IST)
नई दिल्ली। खुले बाजार में दाल का भाव 187 रुपए किलो तक पहुंच जाने के बीच सरकार ने बुधवार को कहा कि वह आयात के जरिए उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रही है। उसने उपभोक्ताओं से कहा है कि परिणाम के लिए कुछ समय प्रतीक्षा करें।
प्याज के मामले में राष्ट्रीय राजधानी में कीमतें घटकर अब 40 से 50 रुपए किलो रह गई हैं। अगस्त में यह 80 रुपए किलो तक पहुंच गई थीं। सरकार ने प्याज के दाम थामने के लिए अनेक उपाय किए। प्याज निर्यात पर अंकुश लगाए गए। विदेशों से आयात बढ़ाया गया और इसके साथ ही उत्पादक राज्यों से खरीफ फसल की नई आवक में सुधार लाया गया।
 
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दाल की बढ़ती कीमत के बारे में पूछे जाने पर कहा, उत्पादन कम हुआ है। समस्या से निपटने के लिए सरकार आयात के जरिए आपूर्ति को बढ़ाने का भरपूर प्रयास कर रही है। सरकार स्थिति के प्रति पूरी तरह से जागरूक है। कुछ समय इंतजार कीजिए।
 
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश के अधिकांश भागों में तुअर दाल की खुदरा कीमत 181 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। यह चिकन से भी महंगी है। वर्षभर पहले इसी माह इसका दाम 85 रुपए प्रति किलो था।
 
इसी प्रकार उड़द दाल की कीमत समीक्षाधीन अवधि में 99 रुपए किलो से बढ़कर 187 रुपए किलो हो गई। सर्वाधिक तेजी इन्हीं दो दालों में देखी जा रही है, जबकि मूंग और चना दाल में मामूली बढ़ोतरी हुई है।
 
ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिए सरकारी उपक्रम केन्द्रीय भंडार कल से यहां 100 स्थानों पर अपने बिक्री केन्द्रों से आयातित तुअर दाल बेचना शुरू करेगा, जबकि मदर डेयरी के 300 सफल बिक्री केन्द्रों से बिक्री इसी सप्ताहांत शुरू होगी। 
 
आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु सरकार एमएमटीसी द्वारा आयातित तुअर दाल बेच रही है। हालांकि कई राज्यों को कीमतों में नरम करने के लिए इस पहल को अभी शुरू करना है।
 
सरकार ने एमएमटीसी के जरिए 5,000-5,000 टन तुअर और उड़द दाल आयात का अनुबंध किया है जिसमें से 3,250 टन तुअर दाल चेन्नई और मुंबई बंदरगाह पर पहुंच गई है। शेष जल्द आने वाली है। एमएमटीसी ने 2,000 टन तुअर दाल के आयात के लिए एक और निविदा जारी की है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

सपने टूटे, भविष्य पर संकट, अमेरिका से लौटे अवैध प्रवासियों की दर्दनाक कहानी

Mahakumbh 2025 : आचमन तो छोड़िए, नहाने योग्य भी नहीं संगम का पानी, CPCB की रिपोर्ट से मचा हड़कंप

EPFO बना रहा है रिजर्व फंड, जानिए एम्प्लॉइज को क्या होगा फायदा

मृत्यु कुंभ में बदला महाकुंभ, बिना पोस्टमार्टम शवों को बंगाल भेजा, ममता बनर्जी ने CM योगी पर लगाए आरोप

अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस दल पर भीड़ ने किया हमला, 4 गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में रोजगार को लेकर मोहन सरकार का बड़ा फैसला, नई MSME पॉलिसी से 86 लाख रोजगार के अवसर होंगे उपलब्ध

ड्रग एडिक्‍ट बनाकर इंदौर में मासूमों से भीख और चोरी करवा रहे बेरहम गिरोह, 600 बच्‍चे रेस्‍क्‍यू, 800 को भेजा स्‍कूल

मुर्गे की बांग से पड़ोसी की नींद हुई हराम, मामला आरडीओ तक जा पहुंचा

27 साल बाद आज दिल्ली को मिलेगा भाजपा का CM, यह 2 दिग्गज भाजपा नेता बने पर्यवेक्षक