दानिश अली ने दुखी मन से कहा, छोड़ सकता हूं लोकसभा की सदस्यता

Webdunia
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (20:26 IST)
Objectionable remarks on Danish Ali: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली ने शुक्रवार को कहा कि अगर लोकसभा के भीतर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के लिए भाजपा के सदस्य रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वह भारी मन से सदन की सदस्यता छोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं।
 
उन्होंने खास बातचीत में यह भी कहा कि संसद के भीतर उनके खिलाफ ‘हेट स्पीच’ (नफरती बयान) की गई है। उन्होंने कहा कि जब एक संसद सदस्य के साथ संसद के भीतर ऐसा हो सकता है, तो एक आम नागरिक और एक मुसलमान के साथ क्या हो रहा होगा।
 
सड़क से संसद पहुंची हेट स्पीच : अली ने कहा कि अब तक हेट स्पीच सड़क पर होती थी, लेकिन अब संसद के भीतर हो रही है। मैं रात भर सो नहीं पाया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बिधूड़ी को चेतावनी दिए जाने के सवाल पर बसपा सांसद ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोकसभा अध्यक्ष इस पर कार्रवाई करेंगे। अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो भारी मन से इस सदन की सदस्यता छोड़ने पर विचार कर सकता हूं, क्योंकि इस सदन में हेट स्पीच सुनने के लिए नहीं आया हूं।
 
उन्होंने सवाल किया कि क्या इस तरह की भाषा आरएसएस की शाखा में सिखाई जाती है? क्या मोदी जी के नए भारत की प्रयोगशाला में यह सब सिखाया जाता है? अली ने दावा किया कि जब बिधूड़ी यह टिप्पणियां कर रहे थे, तो उनके पीछे बैठे दो पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन हंस रहे थे, मेज थपथपा रहे थे...नए भारत की नई संसद में दुनिया ने भाजपा का यह आचरण देखा है।
<

नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान pic.twitter.com/3IqLMFU0dx

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2023 >
अली ने बिधूड़ी के खिलाफ शु्क्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भी लिखा और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया। बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था।
 
बिधूड़ी ने भारत के चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-3’ की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में देश की उपलब्धियों के विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए अली के खिलाफ टिप्पणी की थी।
 
विपक्षी दल लिखेंगे पत्र : दानिश अली के खिलाफ बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विपक्षी दल लोकसभा अध्यक्ष बिरला को पत्र लिखकर यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह करेंगे। यह पत्र बहुत जल्द लोकसभा अध्यक्ष को भेजा जाएगा। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

राहुल गांधी का स्पीकर को पत्र, बयान के अंश हटाने को लेकर भड़के नेता प्रतिपक्ष

इंदौर के बाल आश्रम में 3 बच्चों की मौत, 12 अस्पताल में भर्ती

अयोध्या में भाजपा की हार पर अखिलेश का तंज, होई वही जो राम रचि राखा

PM Modi ने बताया, NDA सांसदों से किस तरह का व्यवहार चाहते हैं?

राहुल गांधी बोले, मोदी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है, हकीकत में नहीं

अगला लेख
More