Loksabha News : केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को लोकसभा में डिजिटल व्यक्तिगत डाटा संरक्षण विधेयक पेश किया। उन्होंने कहा कि यह धन विधेयक नहीं बल्कि सामान्य विधेयक है।
विधेयक को अध्ययन के लिए संसदीय समिति को भेजे जाने की विपक्षी सदस्यों की मांग के बीच वैष्णव ने इसे सदन में पेश किया।
उन्होंने विधेयक पेश करते हुए कुछ सदस्यों की इस धारणा को खारिज कर दिया कि यह एक धन विधेयक है। उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य विधेयक है।
सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी सदस्यों मनीष तिवारी एवं शशि थरूर आदि ने विधेयक का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इसमें निजता का अधिकार जुड़ा है और सरकार को जल्दबाजी में यह विधेयक नहीं लाना चाहिए।
इस बीच राज्यसभा ने अपतट क्षेत्र खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023 को ध्वनिमत से मंजूरी दी।
Edited by : Nrapendra Gupta