दाऊद के दोस्त पर कांग्रेस सरकार की दरियादिली

Webdunia
शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (18:16 IST)
नई दिल्ली। वर्ष 2011 में कांग्रेस नीत यूपी सरकार ने दाऊद के खास गुर्गे फारूक टकला पर दरियादिली दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर पासपोर्ट का नवीनीकरण कर दिया था। उल्लेखनीय है कि टकला को हाल ही में गिरफ्तार कर भारत लाया गया है। फारूक टकला का पूरा नाम यासनी मंसूर मोहम्मद फारूक है।


जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, डी कंपनी के इस मैनेजर और दाऊद के दाएं हाथ फारूक के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। टकला ने दुबई से पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। जानकारी के मुताबिक,टकला ने 1911 में पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था और मात्र 24 घंटे के भीतर फारूक के पासपोर्ट का नवीनीकरण हो गया।

उस समय केन्द्र में यूपीए की सरकार थी और पी. चिदंबरम गृहमंत्री थे। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की नीति अपनाई है। उल्लेखनीय है कि टकला मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों का आरोपी है।

इन धमाकों में 257 लोगों की जान चली गई थी और करीब 82 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ था। विस्फोट के तुरंत बाद मामले में मुख्य आरोपी दाऊद और अन्य दुबई भाग गए थे। अब टकला को मुंबई धमाकों की सुनवाई कर रही अदालत में पेश किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख