दाऊद के भाई पर ईडी का शिकंजा

Webdunia
मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (22:14 IST)
नई दिल्ली/ मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र में एक बिल्डर से कथित वसूली करने के सिलसिले में भगोड़ा माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन (मनी लांड्रिंग) का एक मामला दर्ज किया है। ईडी सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।
 
कासकर और उसके दो सहयोगियों को हाल ही में मुंबई में पुलिस के एक फिरौती रोधी प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर कासकर, उसके सहयोगियों - जेड सैय्यद और मुमताज ए शेख तथा अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधान लगाए गए हैं। इन लोगों पर वसूली करने और संपत्ति के अवैध हस्तांतरण का आरोप है।
 
पुलिस का आरोप है कि कासकर और उसके सहयोगी दाऊद के नाम पर 2013 से ठाणे में एक प्रमुख बिल्डर को धमकी दे रहे थे और उनसे 30 लाख रुपए तथा चार फ्लैट (पांच करोड़ रुपए मूल्य के) ऐंठे थे। उन्होंने बताया कि ईडी इस मामले में आरोपियों के अपराध की संदिग्ध प्रक्रिया की जांच करेगी। इन लोगों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
 
उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी पीएमएलए के तहत उनकी संपत्ति भी कुर्क कर सकती है।गौरतलब है कि कासकर को उसकी बहन हसीना पार्कर के मध्य मुंबई के नागपाडा इलाका स्थित मकान से 18 सितंबर को हिरासत में लिया गया था।
 
ठाणे पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के मुताबिक पुलिस इस बारे में भी छानबीन कर रही है कि क्या दाऊद की भी इस मामले में भूमिका थी और यदि ऐसा पाया गया, उसे भी मामले में आरोपी बनाया जाएगा। बिल्डर की शिकायत के आधार पर ठाणे के कारवादावली पुलिस थाना में एक मामला दर्ज किया गया था। बाद में यह मामला ठाणे पुलिस की वसूली रोधी प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया था। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

अगला लेख