दाऊद के भाई पर ईडी का शिकंजा

Webdunia
मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (22:14 IST)
नई दिल्ली/ मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र में एक बिल्डर से कथित वसूली करने के सिलसिले में भगोड़ा माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन (मनी लांड्रिंग) का एक मामला दर्ज किया है। ईडी सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।
 
कासकर और उसके दो सहयोगियों को हाल ही में मुंबई में पुलिस के एक फिरौती रोधी प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर कासकर, उसके सहयोगियों - जेड सैय्यद और मुमताज ए शेख तथा अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधान लगाए गए हैं। इन लोगों पर वसूली करने और संपत्ति के अवैध हस्तांतरण का आरोप है।
 
पुलिस का आरोप है कि कासकर और उसके सहयोगी दाऊद के नाम पर 2013 से ठाणे में एक प्रमुख बिल्डर को धमकी दे रहे थे और उनसे 30 लाख रुपए तथा चार फ्लैट (पांच करोड़ रुपए मूल्य के) ऐंठे थे। उन्होंने बताया कि ईडी इस मामले में आरोपियों के अपराध की संदिग्ध प्रक्रिया की जांच करेगी। इन लोगों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
 
उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी पीएमएलए के तहत उनकी संपत्ति भी कुर्क कर सकती है।गौरतलब है कि कासकर को उसकी बहन हसीना पार्कर के मध्य मुंबई के नागपाडा इलाका स्थित मकान से 18 सितंबर को हिरासत में लिया गया था।
 
ठाणे पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के मुताबिक पुलिस इस बारे में भी छानबीन कर रही है कि क्या दाऊद की भी इस मामले में भूमिका थी और यदि ऐसा पाया गया, उसे भी मामले में आरोपी बनाया जाएगा। बिल्डर की शिकायत के आधार पर ठाणे के कारवादावली पुलिस थाना में एक मामला दर्ज किया गया था। बाद में यह मामला ठाणे पुलिस की वसूली रोधी प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया था। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

सार्वजनिक परिवहन को लेकर MP सरकार बना रही यह योजना, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की हाईलेवल मीटिंग

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस को दी ईद की बधाई, कहा- दोनों देशों के बीच मित्रता और मजबूत हो

त्रासदी बयां करती भूकंप की तस्वीरें, म्यांमार में मृतक संख्‍या 2000 के पार

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, नहीं हुए थाने में पेश

अगला लेख