रैट होल माइनर के घर चला बुलडोजर, LG बोले दूसरा मिलेगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (15:29 IST)
DDA buldozer at Rat hole miner home : उत्तराखंड में टनल में फंसे मजदूरों की जान बचाने वाले रैट माइनर्स में से एक वकील हसन के घर दिल्ली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चल गया। मामले पर बवाल मचने पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि उन्हें दूसरा घर दिया जाएगा।
 
ALSO READ: रैट होल माइनर्स के लिए कितना मुश्किल था सिलक्यारा टनल ऑपरेशन
खजूरी खास इलाके की श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले रैट माइनर वकील हसन का आरोप है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने बिना नोटिस दिए मकानों पर बुलडोजर चलाया है।
 
इस पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि पिछले साल नवंबर में अपनी टीम के साथ उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए सम्मानित रैट माइनर वकील हसन के घर को बुलडोजर ढहा दिया गया। मुझे इसके बारे में बताया गया है और हम निश्चित रूप से मुआवजा देंगे। उन्हें एक घर भी मुहैया कराया जाएगा।
 
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जिन्होंने लोगों को बचाकर कई घरों को उजड़ने से रोका, उनका घर तोड़ना अच्छा नहीं। भाजपा सरकार क्या इसी तरह देती है, अच्छे काम का इनाम?
 
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे बहुत दुख है। ये बात अलग है कि उनका घर अवैध था। उनका एक ही घर था। उन्होंने देश के लिए बहुत अच्छा काम किया है। घर को लेकर कुछ कानूनी मुद्दे थे। हमने इस पर चर्चा की है और हम उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर मुहैया कराएंगे।
 
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में DDA, ASI, LNDO और रेलवे जैसी केंद्रीय एजेंसियों ने दिल्ली में 3 लाख से ज्यादा लोगों को बेघर कर दिया है। पुनर्वास की कोई योजना नहीं होने के कारण, वे खुलेआम न्यायालयों में भी हेरफेर कर रहे हैं। बेघरों को फुटपाथों, फ्लाईओवरों और रैनबसेरों पर आश्रय लेते देखा जा सकता है। इस तरह, भाजपा नियंत्रित एजेंसियां दिल्ली शहर को बर्बाद कर रही हैं।
<

In last 1.5 year, Central Agencies like DDA, ASI, LnDO & Railways have rendered more than 3 lac people homeless in Delhi.

With No plan of rehabilitation, they openly manipulating the Courts too.

Homeless can be seen taking shelters on footpaths, flyovers and night shelters.… https://t.co/G0twPAsZuf

— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 28, 2024 >उल्लेखनीय है कि कुछ टीवी चैनलों ने हसन और उनके परिवार को अपने घर के मलबे के बीच बैठकर खाना खाते हुए दिखाया था। बुधवार को जारी एक वीडियो संदेश में हसन ने कहा कि उनका घर तोड़ दिया गया, जिसकी वजह से उनका परिवार बेघर हो गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

गडकरी को बाला साहब ने ऑफर की थी स्पेशल वाइन, मना किया तो बोले- ये चड्ढी वाला है, ये गाय का गोबर और गौमूत्र वाला है

Gold Import : सोने का आयात रिकॉर्ड उच्च स्तर पर, त्योहारी मांग से नवंबर में हुआ 4 गुना

खरगे ने सदन में क्यों किया सचिन तेंदुलकर का उल्लेख?

Maharashtra : मनोज जरांगे ने फिर किया भूख हड़ताल का ऐलान, कुनबी सर्टिफिकेट और मराठा आरक्षण की मांग

अगला लेख