Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

DDA ने फ्लैटों की संख्या घटाई, सिर्फ 8,438 फ्लैटों के लिए निकाला गया ड्रॉ

हमें फॉलो करें DDA ने फ्लैटों की संख्या घटाई, सिर्फ 8,438 फ्लैटों के लिए निकाला गया ड्रॉ
, मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (21:26 IST)
नई दिल्ली। DDA आवास योजना 2019 के तहत मंगलवार को विकास सदन में विभिन्न श्रेणियों के सिर्फ 8,438 फ्लैटों के लिए ही ड्रॉ निकाला गया। डीडीए को लगभग 18,000 प्रस्तावित फ्लैटों का ड्रॉ निकालना था, लेकिन उसने सिर्फ 10,294 फ्लैटों के लिए ही ड्रॉ रखा। विभिन्न श्रेणियों के इन 8,438 फ्लैटों के लिए 45,012 आवदेन मिले थे।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल 17,921 फ्लैटों के लिए ड्रॉ निकाला जाना था, जिन्हें घटाकर 10,294 कर दिया गया क्योंकि नरेला में बने फ्लैटों, विशेषकर ईडबल्यूएस श्रेणी के फ्लैटों के लिए बहुत कम लोगों ने आवेदन किया था। 
 
इससे पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने कहा था कि योजना के तहत दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला औद्योगिक इलाकों में करीब 18,000 नव-निर्मित फ्लैटों की बिक्री होनी है, जिसके लिये डीडीए को लगभग 50,000 आवेदन मिले हैं।
 
डीडीए की आवास योजना 25 मार्च को शुरू की गई थी, जिसमें चार श्रेणियों के फ्लैटों की बिक्री होनी है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई थी, जिसे बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया था।
 
अधिकारी ने कहा कि 45,012 अंतिम आवेदकों में से 36,409 सामान्य वर्ग, 5,021 अनुसूचित जाति और 2,025 अनुसूचित जनजाति और 97 युद्ध विधवाएं हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोगों को भूतल पर बने फ्लैटों के आवंटन में पहली प्राथमिकता दी जाएगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली और धोनी से क्या गुर सीखना चाहते हैं क्रुणाल पांड्या?