डीडीसीए मानहानि मामले में जेटली से जेठमलानी ने पूछे 52 सवाल...

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2017 (11:05 IST)
नई दिल्ली। भाजपा के निष्कासित नेता और न्यायविद राम जेठमलानी ने डीडीसीए में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पांच आप नेताओं के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में दस करोड़ रुपए का दीवानी मानहानि वाद दायर करने वाले वित्त मंत्री अरूण जेटली से जिरह की।
 
केजरीवाल की ओर से पेश जेठमलानी ने यह साबित करने के प्रयास में जेटली से 52 सवाल पूछे कि वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा मानहानि पर दायर वाद महत्वहीन है और इसे खारिज किया जाना चाहिए।
 
हालांकि वरिष्ठ अधिवक्ता के 11 सवालों को संयुक्त रजिस्ट्रार अमित कुमार ने इस आधार पर अनुमति नहीं दी कि कुछ रिकॉर्ड से जुड़े हैं और इस मामले में अप्रासंगिक हैं तथा अन्य विधि के प्रश्न हैं, तथ्य नहीं जबकि कुछ पर नियमित अदालत के सामने सुनवाई के दौरान दलीलें दी जा सकती हैं।
 
वित्त मंत्री केजरीवाल और पांच आप नेताओं राघव चड्ढा, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक बाजपेयी के खिलाफ अपने दीवानी मानहानि वाद के समर्थन में सबूत पहले ही सौंप चुके हैं।
 
हालांकि जेटली ने केजरीवाल के इस दावे से इंकार किया कि दिल्ली मुख्यमंत्री के कार्यालय पर दिसंबर 2015 में सीबीआई छापेमारी का पूरी तरह से उद्देश्य डीडीसीए में कथित अनियमितताओं से जुड़ी फाइलों को हटाना था। जेटली से सवाल भाजपा के उनके पूर्व सहयोगी ने पूछे जिन्हें 2013 में छह वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था।
 
जेटली ने संयुक्त रजिस्ट्रार को बताया, 'मुझे मीडिया में यह पढ़ना याद है कि प्रतिवादी संख्या एक (मुख्यमंत्री) और शायद कुछ अन्य ने आरोप लगाया था कि सीबीआई ने कुछ फाइलें ले जाने के लिए छापा मारा जहां उन्होंने आरोप लगाया कि मेरा नाम था। मुझे व्यक्तिगत रूप से इस तरह की जानकारी के बारे में कुछ पता नहीं है।'
 
उन्होंने कहा कि उन्हें छापे के बारे में पहले से कुछ नहीं पता था और ना ही उन्हें छापे के तथ्यों के बारे में कुछ जानकारी थी। (भाषा) 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख