sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajnath Singh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 28 जुलाई 2025 (15:12 IST)
Operation sindoor News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भी राजनीतिक और सैन्य उद्देश्य हासिल किए गए, लेकिन यह कहना गलत और निराधार है कि इस अभियान को किसी दबाव में आकर रोका गया था।

उन्होंने संसद के निचले सदन में पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) पर विशेष चर्चा की शुरुआत करते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) के स्तर पर संपर्क कर आग्रह किया गया था कि अब कार्रवाई रोक दी जाए।ALSO READ: मायावती ने की संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर चर्चा करने की मांग
 
'ऑपरेशन सिंदूर' अभियान फिर प्रारंभ होगा : रक्षामंत्री ने कहा कि लेकिन यह पेशकश इस शर्त के साथ स्वीकार की गई कि यह अभियान सिर्फ रोका जा रहा है और अगर भविष्य में कोई दुस्साहस हुआ तो अभियान फिर प्रारंभ होगा। सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रतिपक्ष के लोग पूछते हैं कि कितने विमान गिरे, यह राष्ट्रीय भावनाओं का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता। उन्होंने कहा कि जब लक्ष्य बड़े हों तो अपेक्षाकृत छोटे मुद्दे पर सवाल नहीं किए जाते।ALSO READ: पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर होगा सियासी घमासान, संसद में तीखी बहस की तैयारी
 
पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया गया : रक्षामंत्री ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' सेना के तीनों अंगों (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) का बेमिसाल उदाहरण है और इसके तहत पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया गया। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और यह संख्या अधिक भी हो सकती है। इस दौरान 9 आतंकवादी ठिकाने ध्वस्त किए। इन आतंकियों को पाकिस्तानी सेना का समर्थन था।
 
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद सेना ने कार्रवाई की। 'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सेना की ऐतिहासिक कार्रवाई। हमने मां-बहनों के सिंदूर का बदला लिया। सिंदूर की लाली शौर्य की कहानी है। पहलगाम में कायराना हमला हुआ था। भारतीय सेना आज भी हर मोर्चे पर तैयार। देश के वीर सैनिकों को नमन। रक्षामंत्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। हमारी सेना ने पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया। हमारी सेना किसी भी कार्रवाई के लिए सक्षम है। पाकिस्तान एक भी टारगेट हिट नहीं कर पाया। लक्ष्य हासिल करने के बाद ही हम रुके।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: पाकिस्तान ने गुहार लगाई तो युद्ध रोका, ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बोले राजनाथ