दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर पर हमला, 4 गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 1 मई 2017 (08:27 IST)
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर रविवार रात को हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि ये सब एक रोड रेज के बाद हुआ। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि करीब 10 लोगों ने उनके घर पर हमला किया। उनका घर 159, नॉर्थ एवेन्यू में है, हालांकि हमले के समय मनोज तिवारी घर पर मौजूद नहीं थे।
 
बताया जाता है कि 8 से 12 लोगों ने मनोज तिवारी के निजी सहायक अभिनव मिश्रा और उनके रसोइए के साथ मारपीट भी की। रात में 1.00 बजे के करीब जब यह वाकया हुआ, उस समय मनोज तिवारी अपने घर में मौजूद नहीं थे। लेकिन जैसे ही उनके निजी सहायकों ने उन्हें सूचना तो वे फौरन अपने घर पर लौटे और उन्होंने नई दिल्ली के डीसीपी को फोन पर इसकी सूचना दी। हमले में मनोज तिवारी के स्टाफ के 2 लोग घायल भी हुए हैं।
 
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मनोज तिवारी ने आशंका जताई है कि इस हमले में पुलिस भी शामिल हो सकती है। हमलावरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है।
 
मनोज तिवारी के मुताबिक यह उन पर हुआ एक तरीके से जानलेवा हमला है, क्योंकि वे हमलावर तेजी से मनोज तिवारी का नाम लेकर उन्हें गालियां भी दे रहे थे। मनोज तिवारी ने कहा कि वे गृहमंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से इसकी शिकायत करेंगे। तिवारी के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, मगर फिर भी उन्हें डर है कि जिस तरह से 12 हमलावरों ने उनके घर में घुसकर चप्पा-चप्पा छाना, आगे भी इस तरह की घटना न हो इसलिए वे इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं।
उसके बाद मनोज तिवारी का स्टाफ घर पर आ गया, लेकिन वैगन-आर कार सवार लोग जो मनोज तिवारी के घर के पास ही रहते हैं, उन लोगों ने कुछ और लोगों को फोन कर बुला लिया और मनोज तिवारी के घर में हमला कर स्टाफ से मारपीट की। वैगन-आर के शीशे भी टूट मिले हैं। मनोज तिवारी के स्टाफ में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं।
 
पुलिस का कहना है कि मनोज तिवारी के घर के पास एक मोड़ पर मनोज तिवारी के कार्यालय की स्कॉर्पियो कार और एक वैगन-आर कार में मामूली टक्कर हो गई। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। पुलिस के मुताबिक सभी लोगों की पहचान हो गई है जिनमें से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की तलाश की जा रही है।
 
हालांकि सुबह खबर आई थी कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। सभी की पहचान हो गई है। पुलिस के अनुसार मनोज तिवारी पर हमले जैसी कोई बात नहीं है और न ही इनका मकसद था।
 
मालूम हो कि हाल ही में मनोज तिवारी की अगुवाई में ही भाजपा ने एमसीडी चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज की थी। मनोज तिवारी राजनीति के अलावा भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार माने जाते हैं। गायकी में भी उन्होंने खासा नाम कमाया है।
Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में स्मारक बनेगा, बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- बाबा कहते थे, राजकीय सम्मान मांगने नहीं चाहिए

मुफ्त योजनाओं पर बेबस EC, राजीव कुमार बोले- हमारे हाथ बंधे हुए

कौन है जेल में बंद दिल्ली दंगों का आरोपी, जिसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिया टिकट

जस्टिन ट्रूडो की रवानगी से कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर, 2025 से लागू होगा यह नियम

केजरीवाल बोले, काम की राजनीति और गाली गलौज की राजनीति के बीच होगा होगा चुनाव

सभी देखें

नवीनतम

चीन की तरह HMPV वायरस के भारत में आउटब्रेक होने का कितना डर, कोरोना की तरह क्या फेफड़ों के संक्रमण का खतरा?

सऊदी अरब में भीषण बाढ़: क्या पैगंबर मुहम्मद की भविष्यवाणी और जलवायु परिवर्तन का संबंध है?

LIVE: कांग्रेस का बड़ा एलान, जीवन रक्षा योजना के तहत देगी 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा

जर्मनी में भारतीय सबसे अधिक कमाते हैं, आखिर क्या है इसकी वजह?

उज्‍जैन महाकालेश्‍वर की आरती में ‘भस्‍म’ होती आस्‍था, दर्शन और आरती घोटालों से भंग हो रहा भक्‍तों का मोह

अगला लेख