CAA पर बवाल, राजधानी दिल्ली के भजनपुरा में आगजनी, हैडकांस्टेबल की मौत

Webdunia
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (16:03 IST)
नई दिल्ली। एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा पर हैं, दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) को लेकर माहौल और ज्यादा बिगड़ गया।

ताजा मामले में आगजनी और पथराव की घटनाएं सामने आई हैं, वहीं हिंसा में एक हैडकांस्टेबल की मौत हो गई। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के भजनपुरा इलाके में उपद्रवियों ने एक पेट्रोल पंप को आग लगा दी। वहीं, मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास देशी कट्‍टों से फायरिंग होने की खबर हैं। इसके साथ चांदपुर इलाके में उपद्रवियों ने पथराव किया।
पता चला है कि इस हिंसा में गोकुलपुरी थाने के हैडकांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई। मौजपुर में दो घरों में आग लगाए जाने की भी खबर है। 
 
डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट वेदप्रकाश सूर्या ने कहा कि हमने दोनों पक्षों से बात की है, अब स्थिति शांत है। हम लोगों से लगातार बात कर रहे हैं, अब स्थिति नियंत्रण में है।

मौजपुर-बाबरपुर स्टेशन बंद :  पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने समूहों को शांत कराने के भी प्रयास किए। अधिकारियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने इलाके में लगी आग बुझाते समय दमकल की एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।
 
दिल्ली मेट्रो ने इलाके में तनाव के बीच जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए। डीएमआरसी ने ट्वीट किया कि जाफराबाद तथा मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।
 
जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार पिछले 24 घंटों से बंद हैं। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रविवार को सड़क अवरुद्ध कर दी थी, जिसके बाद जाफराबाद में सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प शुरू हो गई थी। दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी ऐसे ही धरने शुरू हो गए हैं।
 
मौजपुर में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक सभा बुलाई थी, जिसमें मांग की गयी थी कि पुलिस तीन दिन के भीतर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाए, इसके तुरंत बाद दो समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

डोनाल्‍ड ट्रम्‍प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात

Air India Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे का खुलेगा राज, AAIB जल्‍द जारी करेगा जांच रिपोर्ट

Maharashtra : मासिक धर्म की जांच के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए, 8 पर मामला दर्ज

धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर

अगला लेख