रोजाना मांग रहा हूं इंसुलिन, दवाब में झूठ बोल रहा है तिहाड़ जेल प्रशासन, सामने आया केजरीवाल का लेटर

AIIMS के डॉक्टरों का दिया हवाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (18:49 IST)
इंसुलिन मामले को लेकर मचा है बवाल
आतिशी ने एक्स पर किया है शेयर 
वीडियो कॉन्फेंस से मिली थी सलाह
 
delhi cm arvind kejriwal letter to tihar superintendent on insulin controversy : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के अधीक्षक को पत्र लिखकर दावा किया कि वे रोजाना इंसुलिन की मांग कर रहे हैं और एम्स के चिकित्सकों ने कभी नहीं कहा कि उनकी सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।
ALSO READ: अरविंद केजरीवाल को डॉक्टर से परामर्श की अनु‍मति नहीं मिली, कोर्ट का आदेश AIIMS मेडिकल बोर्ड बनाए
केजरीवाल के इस पत्र से एक दिन पहले तिहाड़ प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने 20 अप्रैल को केजरीवाल की एम्स के वरिष्ठ विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था की थी जिस दौरान न तो केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा उठाया और ना ही डॉक्टरों ने ऐसी कोई सलाह दी। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में तिहाड़ जेल प्रशासन झूठ बोल रहा है।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री के आरोपों पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने केजरीवाल के इस पत्र को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने हैंडल पर साझा किया है।
 
मुख्यमंत्री ने जेल अधिकारियों के इस दावे को खारिज कर दिया कि उन्होंने डॉक्टरों के साथ परामर्श में कभी इंसुलिन का मुद्दा नहीं उठाया।
ALSO READ: PM ने विपक्ष को दिखाया है आईना, मोदी की आलोचना पर BJP का पलटवार
उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘यह झूठ है। मैंने 10 दिन तक हर दिन, कई बार इंसुलिन के मुद्दे को उठाया है। मेरे सामने जो भी चिकित्सक आए, उन्हें मैंने अपना उच्च शर्करा स्तर दिखाया। मैंने उन्हें दिखाया कि हर दिन तीन बार शर्करा स्तर बढ़ता है और 250 से 320 के बीच रहता है।’’
 
उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें यह भी दिखाया कि खाली पेट मेरा शर्करा स्तर हर दिन 160 से 200 की रेंज में था। लगभग रोजाना मैंने इंसुलिन की मांग की। तो फिर आप यह बयान कैसे दे सकते हैं कि मैंने कभी इंसुलिन का मुद्दा नहीं उठाया?
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में तिहाड़ प्रशासन के इस बयान का भी विरोध किया कि एम्स के चिकित्सकों ने आश्वासन दिया कि उनके शर्करा स्तर को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है।
 
केजरीवाल ने दावा किया कि एम्स के डॉक्टरों ने कभी ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वे सभी चीजों को देखेंगे और फिर अपनी सलाह देंगे।’’ केजरीवाल ने कहा कि वे अखबारों में जेल अधिकारियों के बयान पढ़कर आहत हुए।
ALSO READ: विदेशी लोग मादक पदार्थ तैयार करने के लिए ग्रेटर नोएडा को क्यों चुन रहे?
आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ प्रशासन पर मधुमेह से ग्रस्त केजरीवाल को इंसुलिन नहीं देने का आरोप लगाया। पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि उनकी ‘हत्या’ की साजिश रची जा रही है।
 
तिहाड़ प्रशासन ने रविवार को एक बयान में कहा कि एम्स के वरिष्ठ विशेषज्ञों ने 20 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केजरीवाल को परामर्श प्रदान किया।
<

Text of @ArvindKejriwal’s letter to the Tihar Jail superintendent, expressing his pain at their false statements in the media.

Do read… pic.twitter.com/eLFYNRJb2A

— Atishi (@AtishiAAP) April 22, 2024 >
एक जेल अधिकारी ने कहा कि लगभग 40 मिनट के विस्तृत परामर्श के बाद, केजरीवाल को आश्वासन दिया गया कि कोई गंभीर चिंता नहीं है और उन्हें निर्धारित दवाएं जारी रखने की सलाह दी गई, जिसका मूल्यांकन और समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी।’’
 
केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के अनुरोध पर तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस की यह व्यवस्था की गई थी।
 
एम्स विशेषज्ञ को सीजीएम (ग्लूकोज मॉनिटरिंग सेंसर) का पूरा रिकॉर्ड और केजरीवाल द्वारा लिये जा रहे आहार और दवाओं का विवरण प्रदान किया गया। अधिकारी ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान न तो केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा उठाया, न ही चिकित्सकों ने इसका सुझाव दिया। इनपुट भाषा  Edited by : Sudheer Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

राहुल गांधी के धक्के से 2 भाजपा सांसद घायल, 1 आईसीयू में भर्ती

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम हुए अपडेट, जानें ताजा ईंधन कीमतें

LIVE: संसद में पहलवानी दिखा रहे हैं राहुल गांधी, मंत्री किरण रिजीजू बोले

राहुल गांधी ने दिया धक्का, भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट

मुश्‍किल में संभल सांसद बर्क, बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज

अगला लेख