दिल्ली का CM हाउस शीशमहल सील, मुख्यमंत्री आतिशी का सामान बाहर निकाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (19:25 IST)
Delhi CM House sealed: दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (former Chief Minister Arvind Kejriwal) के सरकारी आवास 'शीशमहल' को सील कर दिया है। दूसरी ओर, मुख्‍यमंत्री आतिशी का सामान भी यहां से बाहर कर दिया गया है। दिल्ली सीएमओ की ओर से कहा गया है कि भाजपा के इशारे पर उपराज्यपाल ने जबरन आतिशी का सामान सीएम आवास से बाहर निकाल दिया। 
 
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया था कि कि अधिकारी प्रोटोकॉल की ‘अवज्ञा’ कर भाजपा के दबाव में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला आवंटित नहीं कर रहे हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल इसे खाली कर चुके हैं। वहीं, विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री पर ‘गैरकानूनी’ तरीके से बंगले में रहने का आरोप लगाया और मांग की कि इसे सील किया जाए। ALSO READ: MCD के असंवैधानिक और गैरकानूनी चुनाव को लेकर क्या बोलीं दिल्ली की सीएम आतिशी
 
संजय सिंह का भाजपा पर आरोप : दरअसल, आतिशी अपना सामान लेकर सोमवार को उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित बंगले में रहने आ गई थीं। इस बंगले में 9 साल तक केजरीवाल रहे और उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इसे खाली कर दिया। ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बंगला अभी आतिशी को आवंटित नहीं किया गया है और उन्होंने भाजपा पर इस बंगले को ‘हड़पने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया। 
 
क्या है भाजपा का आरोप : इससे पहले, भाजपा ने आरोप लगाया था कि बंगला लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को नहीं सौंपा गया है और इसकी चाबियां अब भी केजरीवाल के पास हैं। हालांकि, सिंह ने इस दावे को खारिज किया। सिंह के आरोपों पर जवाब देते हुए गुप्ता ने सवाल किया कि केजरीवाल द्वारा बंगले की चाबियां पीडब्ल्यूडी को क्यों नहीं सौंपी गईं और इसके बजाय यह आतिशी के हाथों में चली गईं। ALSO READ: दिल्ली की CM आतिशी ने लिया बड़ा फैसला, 18 हजार से कम नहीं होगी किसी की सैलरी
 
विजेंद्र गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आतिशी को मथुरा रोड पर पहले ही एबी-17 बंगला आवंटित कर दिया गया है और उन्होंने अधिकारियों पर फ्लैगस्टाफ रोड बंगले पर ‘गैरकानूनी कब्जे’ को ‘जानबूझकर’ बचाने का आरोप लगाया। आतिशी को केजरीवाल सरकार में मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद पिछले साल एबी-17 आवास आवंटित किया गया था।
 
सिंह ने एक बयान में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आतिशी ने बंगले में शिविर कार्यालय में एक बैठक की, लेकिन बाद में वहां मौजूद कर्मचारियों को हटा दिया गया। प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर अधिकारियों ने भाजपा के दबाव में आतिशी को मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास आवंटित नहीं किया है।
 
क्या कहा भाजपा अध्यक्ष ने : दिल्ली सीएम आवास पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आख़िरकार अरविंद केजरीवाल का 'शीश महल' सील कर दिया गया। उस बंगले में ऐसे कौन से राज़ छिपे हैं कि आप सरकारी विभाग को चाबी सौंपे बिना दोबारा बंगले में घुसने की कोशिश कर रहे थे? आपने अपना सामान दो छोटे ट्रकों में ले जाकर अच्छा नाटक रचाया। लेकिन सब जानते हैं कि बंगला आपके कब्जे में है।
<

#WATCH दिल्ली सीएम आवास पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आख़िरकार अरविंद केजरीवाल का 'शीश महल' सील कर दिया गया... उस बंगले में ऐसे कौन से राज़ छिपे हैं कि आप सरकारी विभाग को चाबी सौंपे बिना दोबारा बंगले में घुसने की कोशिश कर रहे थे? आपने अपना सामान दो छोटे ट्रकों… pic.twitter.com/PIiq3bAHeU

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2024 >
सचदेवा ने कहा कि जिस तरह से आपने बंगला आतिशी को सौंपने की कोशिश की वह असंवैधानिक था। खुद आतिशी को सोचना चाहिए कि उनको पहले ही बंगला आवंटित किया जा चुका है तो वह आपका बंगला कैसे ले सकती हैं? उस बंगले में बहुत सारे राज छुपे हुए हैं जो आप जनता को नहीं दिखाना चाहते हैं। बंगला सील हो गया है तो मैं उम्मीद करता हूं कि इसकी जांच अच्छी से होगी और कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
Show comments

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख