दिल्ली का CM हाउस शीशमहल सील, मुख्यमंत्री आतिशी का सामान बाहर निकाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (19:25 IST)
Delhi CM House sealed: दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (former Chief Minister Arvind Kejriwal) के सरकारी आवास 'शीशमहल' को सील कर दिया है। दूसरी ओर, मुख्‍यमंत्री आतिशी का सामान भी यहां से बाहर कर दिया गया है। दिल्ली सीएमओ की ओर से कहा गया है कि भाजपा के इशारे पर उपराज्यपाल ने जबरन आतिशी का सामान सीएम आवास से बाहर निकाल दिया। 
 
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया था कि कि अधिकारी प्रोटोकॉल की ‘अवज्ञा’ कर भाजपा के दबाव में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला आवंटित नहीं कर रहे हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल इसे खाली कर चुके हैं। वहीं, विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री पर ‘गैरकानूनी’ तरीके से बंगले में रहने का आरोप लगाया और मांग की कि इसे सील किया जाए। ALSO READ: MCD के असंवैधानिक और गैरकानूनी चुनाव को लेकर क्या बोलीं दिल्ली की सीएम आतिशी
 
संजय सिंह का भाजपा पर आरोप : दरअसल, आतिशी अपना सामान लेकर सोमवार को उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित बंगले में रहने आ गई थीं। इस बंगले में 9 साल तक केजरीवाल रहे और उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इसे खाली कर दिया। ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बंगला अभी आतिशी को आवंटित नहीं किया गया है और उन्होंने भाजपा पर इस बंगले को ‘हड़पने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया। 
 
क्या है भाजपा का आरोप : इससे पहले, भाजपा ने आरोप लगाया था कि बंगला लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को नहीं सौंपा गया है और इसकी चाबियां अब भी केजरीवाल के पास हैं। हालांकि, सिंह ने इस दावे को खारिज किया। सिंह के आरोपों पर जवाब देते हुए गुप्ता ने सवाल किया कि केजरीवाल द्वारा बंगले की चाबियां पीडब्ल्यूडी को क्यों नहीं सौंपी गईं और इसके बजाय यह आतिशी के हाथों में चली गईं। ALSO READ: दिल्ली की CM आतिशी ने लिया बड़ा फैसला, 18 हजार से कम नहीं होगी किसी की सैलरी
 
विजेंद्र गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आतिशी को मथुरा रोड पर पहले ही एबी-17 बंगला आवंटित कर दिया गया है और उन्होंने अधिकारियों पर फ्लैगस्टाफ रोड बंगले पर ‘गैरकानूनी कब्जे’ को ‘जानबूझकर’ बचाने का आरोप लगाया। आतिशी को केजरीवाल सरकार में मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद पिछले साल एबी-17 आवास आवंटित किया गया था।
 
सिंह ने एक बयान में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आतिशी ने बंगले में शिविर कार्यालय में एक बैठक की, लेकिन बाद में वहां मौजूद कर्मचारियों को हटा दिया गया। प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर अधिकारियों ने भाजपा के दबाव में आतिशी को मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास आवंटित नहीं किया है।
 
क्या कहा भाजपा अध्यक्ष ने : दिल्ली सीएम आवास पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आख़िरकार अरविंद केजरीवाल का 'शीश महल' सील कर दिया गया। उस बंगले में ऐसे कौन से राज़ छिपे हैं कि आप सरकारी विभाग को चाबी सौंपे बिना दोबारा बंगले में घुसने की कोशिश कर रहे थे? आपने अपना सामान दो छोटे ट्रकों में ले जाकर अच्छा नाटक रचाया। लेकिन सब जानते हैं कि बंगला आपके कब्जे में है।
<

#WATCH दिल्ली सीएम आवास पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आख़िरकार अरविंद केजरीवाल का 'शीश महल' सील कर दिया गया... उस बंगले में ऐसे कौन से राज़ छिपे हैं कि आप सरकारी विभाग को चाबी सौंपे बिना दोबारा बंगले में घुसने की कोशिश कर रहे थे? आपने अपना सामान दो छोटे ट्रकों… pic.twitter.com/PIiq3bAHeU

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2024 >
सचदेवा ने कहा कि जिस तरह से आपने बंगला आतिशी को सौंपने की कोशिश की वह असंवैधानिक था। खुद आतिशी को सोचना चाहिए कि उनको पहले ही बंगला आवंटित किया जा चुका है तो वह आपका बंगला कैसे ले सकती हैं? उस बंगले में बहुत सारे राज छुपे हुए हैं जो आप जनता को नहीं दिखाना चाहते हैं। बंगला सील हो गया है तो मैं उम्मीद करता हूं कि इसकी जांच अच्छी से होगी और कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
Show comments

हरियाणा चुनाव 2024 : क्या कांग्रेस की आंतरिक लड़ाई ने भाजपा को दी बढ़त?

कैसे हरियाणा में BJP के हाथ लगा जीत की जलेबी का स्‍वाद?

Haryana के 3 जिलों में EVM से जुड़ी शिकायतें मिलीं, Congress ने बताया लोकतंत्र की हार, Election Commission में शिकायत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर किसने क्या कहा?

चुनाव परिणाम के बाद महबूबा ने चेताया, जम्मू कश्मीर सरकार के मामलों में दखल न दे केंद्र सरकार

Haryana election results 2024 : हरियाणा की 20 विधानसभा सीटों पर EVM लेकर EC से की शिकायत, भूपिंदर बोले- सैनी ने कहा था सरकार बनाने की पूरी व्यवस्था

यूपी में पुलिस के सामने भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारा

भारत में गरीबी हुई कम, इन क्षेत्रों में हुई उल्लेखनीय प्रगति, UNFPA ने की जमकर तारीफ

Apple ने 11 दिन में बेचे 10 लाख iPhone, Samsung ने मचाई धूम, त्योहारी मौसम में कैसी रही बिक्री

Aadhaar Card का कहीं हो तो नहीं रहा गलत प्रयोग, ऐसे कर सकते हैं Lock

अगला लेख