दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा : JNU और DU के थे हादसे में जान गंवाने वाले छात्र, FIR दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 28 जुलाई 2024 (21:32 IST)
Delhi coaching center incident case : दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने से जान गंवाने वाले 3 सिविल सेवा अभ्यर्थियों में से एक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और एक दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र था। पुलिस ने ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर ‘राव आईएएस स्टडी सर्कल’ की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की रहने वाली श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नवीन दलविन की मौत हो गई।
 
सोनी के एक मित्र ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि तेलंगाना से आई 21 वर्षीय तान्या सोनी बिहार के औरंगाबाद की मूल निवासी थीं और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा थीं। उनके मित्र ने बताया कि वह डीयू के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के महिला छात्रावास में रह रही थीं और डेढ़ महीने पहले ही उन्होंने कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था। मित्र के अनुसार, तान्या के पिता तेलंगाना में एक खनन कंपनी में काम करते हैं और उनके एक भाई और एक बहन हैं।
ALSO READ: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा : शवों को देखने की इजाजत नहीं दिए जाने से गुस्साए परिजन
केरल के एर्णाकुलम के रहने वाले 29 वर्षीय नवीन दलविन जेएनयू से पीएचडी कर रहे थे। उन्होंने आठ महीने पहले ही कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था। वह वसंत कुंज इलाके में विश्वविद्यालय के पास ही किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, केरल में नवीन के माता-पिता को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और जल्द ही उनके दिल्ली आने की उम्मीद है।
 
हादसे में जान गंवाने वाली तीसरी छात्रा श्रेया यादव उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की मूल निवासी थीं। वह पहले पश्चिमी दिल्ली के शादीपुर इलाके में एक हॉस्टल में रहती थीं और उन्होंने दो महीने पहले कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था। श्रेया ने उत्तर प्रदेश के एक कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की थी। उनके एक रिश्तेदार धर्मेंद्र यादव ने कहा कि श्रेया अप्रैल में दिल्ली आई थीं और मई में कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था।
 
मामले में प्राथमिकी दर्ज, कई टीम गठित : दिल्ली पुलिस ने राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने से तीन विद्यार्थियों की मौत होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ घटना की जांच के लिए कई टीम गठित की हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पूरी घटना की जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं। हमने दिल्ली दमकल सेवा से उस इमारत और बेसमेंट के बारे में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है, जिसका उपयोग एक पुस्तकालय के रूप में किया जा रहा था, लेकिन उसे ‘भंडार कक्ष’ (स्टोर रूम) बताया गया था।
ALSO READ: स्टोर रूम में चला रहे थे लाइब्रेरी, कोचिंग सेंटर की लापरवाही से गई 3 छात्रों की जान
उन्होंने बताया कि बेसमेंट जमीन के स्तर से आठ फुट नीचे था और शनिवार शाम को उसमें 18 से ज्यादा विद्यार्थी मौजूद थे, जब भारी बारिश के बाद उसमें पानी भर गया था। पुलिस विभाग में सूत्रों के अनुसार बेसमेंट का प्रवेश द्वार बंद था लेकिन बारिश के पानी के अत्यधिक बहाव के कारण यह क्षतिग्रस्त हो गया और पानी उसमें घुस गया।
 
अधिकारी ने कहा, हम घटनाक्रम का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हम उन लोगों की पहचान करेंगे जो घटना के दौरान संस्थान के करीब खड़े थे और फिर उनके बयान दर्ज करेंगे।
 
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम. हर्षवर्धन ने कहा, हमने राजेंद्र नगर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या), 106 (1) (जल्दबाजी या लापरवाही में किए कार्य से किसी व्यक्ति की मौत का कारण बनना, जो आपराधिक मानव वध की श्रेणी में नहीं आता), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 290 (इमारतों को गिराने, मरम्मत करने या बनाने के संबंध में लापरवाही) और धारा 35 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ALSO READ: Delhi : कोचिंग सेंटर हादसे पर LG सक्‍सेना ने जताया दुख, बोले- कुशासन को दर्शाती है यह घटना
उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शर्मा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि कोचिंग सेंटर का मालिक घटना के समय वहां मौजूद था और वह बेसमेंट में पुस्तकालय चलाने के लिए आवश्यक दस्तावेज पेश नहीं कर सका। मालिक ने यह भी स्वीकार किया कि बेसमेंट में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं थी।
 
प्राथमिकी में कहा गया, बेसमेंट में पानी भरने की सूचना पीसीआर को मिलने के बाद सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) बीरेंद्र को मौके पर भेजा गया। इसमें कहा गया कि एएसआई ने देखा कि इलाके में पानी भरा हुआ है और पार्किंग क्षेत्र में तीन फुट तक पानी भर गया है।
ALSO READ: IAS बनने दिल्ली आए 3 बच्चों की मौत, कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार
उन्होंने तुरंत राजेंद्र नगर थाना प्रभारी को सूचित किया साथ ही अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को भी घटना की जानकारी दी गई। सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो रहे एक वीडियो में कथित तौर पर दिखाया गया है कि बेसमेंट में स्थित पुस्तकालय में पानी प्रवेश कर रहा है और कुछ विद्यार्थी सीढ़ियों से भाग रहे हैं। (एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैदी ने प्राइवेट पार्ट में डाला एक फुट लंबा पाइप, जेल में मचा हड़कंप

ADR की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, 151 सांसदों व विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ दर्ज हैं अपराध के मामले

चीन में काटा जाता है प्राइवेट पार्ट, कोरिया में गोली, इराक में मारे जाते हैं पत्थर, रेप के दोषी को इन देशों में दी जाती है खौफनाक सजा

भारत बंद का एक नजारा यह भी, पटना में पुलिसकर्मियों ने SDO को पीटा (Video)

चंपई की चाल, झारखंड विधानसभा चुनाव में किसको पहुंचाएंगी फायदा?

सभी देखें

नवीनतम

कोलकाता रेप-मर्डर केस में ममता सरकार का बड़ा फैसला, छात्रों के विरोध के बाद नए प्रिंसिपल सहित 3 अधिकारी बर्खास्त

MP : रतलाम के स्‍कूल में लहराया पाकिस्‍तानी झंडा, ABVP ने की कार्रवाई की मांग

आंध्रप्रदेश में फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई

Paytm अपना फिल्म टिकट कारोबार Zomato को 2048 करोड़ रुपए में बेचेगी

कोलकाता कांड : पीड़िता के परिवार से मिले राज्यपाल बोस, बोले- परिजन ने बताई गोपनीय बातें

अगला लेख