Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi High Court का अहम फैसला, सेंट्रल विस्टा आवश्यक परियोजना तथा इसका काम जारी रहेगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi High Court का अहम फैसला, सेंट्रल विस्टा आवश्यक परियोजना तथा इसका काम जारी रहेगा
, सोमवार, 31 मई 2021 (12:03 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण कार्य को जारी रखने की सोमवार को अनुमति देते हुए कहा कि यह एक अहम एवं आवश्यक राष्ट्रीय परियोजना है। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के दौरान परियोजना रोके जाने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिका किसी मकसद से प्रेरित थी और वास्तविक जनहित याचिका नहीं थी। अदालत ने याचिकाकर्ताओं पर 1 लाख रुपए जुर्माना लगाया।
 
अदालत ने कहा कि शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप को दिए गए ठेके के तहत काम नवंबर 2021 तक पूरा होना है और इसलिए इसे जारी रखने की अनुमति दी जानी चाहिए।  उसने कहा कि उच्चतम न्यायालय इस परियोजना को पहले ही वैध ठहरा चुका है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बोर्ड परीक्षा पर सुनवाई टली, CBSE परीक्षा रद्द करने पर थी याचिका