Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली उच्च न्यायालय ने नए आईटी नियमों पर केंद्र से मांगा जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली उच्च न्यायालय ने नए आईटी नियमों पर केंद्र से मांगा जवाब
, मंगलवार, 9 मार्च 2021 (19:04 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने डिजिटल मीडिया को विनियमित करने वाले नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली एक याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा है। 
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीएन पटेल ने इंडियन न्यूज और विचारों से संबंधित वेबसाइट- 'द वायर' की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को केंद्र से जवाब मांगा और इस मामले की सुनवाई अब 16 अप्रैल को होगी।
'द वायर' पर स्वामित्व रखने वाले ट्रस्ट 'फाउंडेशन फॅार इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट' और इसके संस्थापक संपादक एमके वेनु तथा 'द लास्ट मिनट' के एडिटर-इन-चीफ धन्य राजेन्द्रन ने अपनी याचिका में कहा है कि यह कानून समाचार पत्रों और संवाद समितियों को बिलकुल भी मान्यता नहीं देता है।
 
याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील नित्या रामाकृष्णन ने दलील दी कि नए आईटी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021, डिजिटल समाचार मीडिया को नियंत्रित करने और विनियमित करने के लिहाज से 'गैरकानूनी रूप से अवैध' है जबकि मूल कानून में कहीं भी ऐसा प्रावधान नहीं है।
ALSO READ: पंजाब बेशर्मी से गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को बचा रहा है : UP सरकार ने न्यायालय से कहा
उन्होंने कहा कि इस कानून की धारा 69 ए को तभी लगाया जा सकता है, जब वर्णित बातों का उल्लंघन किया जाए और इसमें मानहानि व कही-सुनी बातों को शामिल नहीं किया गया है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि कानून में जिस अंतरविभागीय समिति की स्थापना की बात कही गई है, उसे कोड ऑफ एथिक्स के अनुपालन में शिकायतें सुनने तथा किसी भी सामग्री को हटाने, इसमें बदलाव करने और इसे ब्लॉक करने संबंधी सिफारिश सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय को करना काफी निरंकुशताभरा उपाय है।
 
सरकार का इसे लेकर कहना है कि 'दुरुपयोग और हिंसा' के प्रति सोशल मीडिया और अन्य कंपनियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के नए नियमों की आवश्यकता है। ये नियम 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक मजबूत शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करने की अनिवार्यता और भारत में कानून प्रवर्तन में सहयोग करने के लिए कार्यकारी अधिकारियों की नियुक्त करने के निर्देश देते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड : जानिए त्रिवेन्द्र सिंह रावत के इस्तीफे के पीछे की कहानी