Arvind Kejriwal news : दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आबकारी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत पर सुनवाई तक रोक लगा दी। इस पर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि न्याय व्यवस्था का मजाक क्यों बना रहे हो मोदी जी। पूरा देश आपको देख रहा है।
संजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश ही नहीं आया। आदेश की कॉपी भी नहीं मिली तो मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुंच गई? क्या हो रहा है इस देश में? न्याय व्यवस्था का मजाक क्यों बना रहे हो मोदी जी? पूरा देश आपको देख रहा है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को ही आबकारी मामले में केजरीवाल को 1 लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी थी। उन्हें आज ही जेल से रिहा किया जाना था।
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय से शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया।
ईडी का प्रतिनिधित्व करने वाले एएसजी एसवी राजू ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि ट्रायल कोर्ट का आदेश अभी तक अपलोड नहीं किया गया है और शर्तें अज्ञात हैं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी को केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध करने का पूरा मौका नहीं दिया गया है। एएसजी एसवी राजू ने हाईकोर्ट से आग्रह किया कि आदेश पर रोक लगाई जाए और मामले की जल्द से जल्द सुनवाई की जाए।
Edited by : Nrapendra Gupta