Delhi Kanjhawala Girl Accident : FSL टीम ने जुटाए अहम सबूत, चश्मदीदों ने बताई क्राइम की खौफनाक कहानी, दिल्ली पुलिस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

Webdunia
सोमवार, 2 जनवरी 2023 (17:11 IST)
नई दिल्ली। Delhi Kanjhawala Girl Accident case : साल के अंतिम दिन सुल्तानपुरी इलाके में दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई।  20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसके नग्न शव को करीब 4 किलोमीटर तक घसीटते ले गए। इस घटना से पूरे देश में सनसनी फैल गई है।

लोगों में आक्रोश है। मारुति बलेनो कार का निरीक्षण करने के लिए एफएसएल की एक टीम सुल्तानपुरी थाने पहुंची, जिसके नीचे युवती इतनी देर तक फंसी रही थी। घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें चलती कार के नीचे कोई व्यक्ति या कोई चीज फंसी हुई दिखाई देती है। खबरों के मुताबिक पोस्टमार्टम भी शुरू कर दिया गया है।
 
5 आरोपियों को जेल भेजा : पांच आरोपियों को सोमवार को अदालत ने तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कंझावला में मारी गई युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ और आरोप जोड़े जा सकते हैं। आरोपियों को कंझावला इलाके में अपराध स्थल पर ले जाया जाएगा, सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल सबूतों के आधार पर घटना का समय निर्धारित किया जाएगा। 
 
स्थानीय लोगों ने यातायात जाम किया : सुल्तानपुरी थाने के बाहर सोमवार को बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और युवती को अपनी कार के नीचे कई किलोमीटर तक घसीटने के आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर यातायात जाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस घटना को दुर्घटना का मामला मानकर चल रही है। 
 
बलात्कार का आरोप : युवती को कथित तौर पर लगभग चार किलोमीटर तक घसीटा गया और पुलिस को वह निर्वस्त्र अवस्था में मिली। इस घटना से अटकलें लगने लगीं कि कार सवारों ने युवती के साथ संभवत: बलात्कार किया। प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा कि ऐसे समय में जब लोग सर्दियों में भारी-भरकम कपड़े पहने रहते हैं युवती निर्वस्त्र कैसे मिल सकती है।
 
क्या बोलीं रिश्तेदार : युवती की रिश्तेदार मालती ने कहा कि पुलिस ने हमें फोन किया और हमें सूचित किया कि हमारी लड़की के साथ हादसा हो गया है। हम उसकी मौत के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं। आरोपियों को दंड मिलना चाहिए।
 
क्या बोलीं मां : मृतका की मां रेखा ने कहा कि मैंने शनिवार रात नौ बजे उससे बात की थी और पूछा था कि वह कब लौटेगी। उसने कहा कि वह थोड़ी देर में घर आ जाएगी। बाद में, मैंने अपनी दवाई ली और सो गई, उसके बाद मुझे कुछ नहीं पता कि क्या हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है, बस इसे एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश कर रही है।
 
चश्मदीदों ने बताया दर्दनाक हादसा : घटना के चश्मदीद दीपक ने जब कार और उसके नीचे युवती को देखा तो उसने तुरंत पुलिस को फोन किया और कथित तौर पर कई किलोमीटर तक उसका पीछा किया।
 
दीपक ने कहा कि लाश स्पष्ट रूप से कार के नीचे फंसी दिखाई दे रही थी । कार ने कंझावला रोड पर हर कुछ किलोमीटर के बाद यू-टर्न लेते हुए तीन चक्कर लगाए। पुलिस बस मुझे फोन करती रही और पूछती रही कि मैंने शव को कहां देखा है। 
 
जोमेटो बॉय ने बताई कहानी : ज़ोमैटो के प्रतिनिधि के रूप में काम करने वाले एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि कंझावाला रोड पर पुलिस अवरोधकों को देखने के बाद कार में सवार लोगों ने यू-टर्न ले लिया। उन्होंने कहा कि मैं एक ऑर्डर पूरा कर रहा था जब महाराजा अग्रसेन चौक पर एक तेज रफ्तार कार मेरे बेहद करीब से गुजरी।

कार में सवार लोगों ने पुलिस अवरोधक को देखने के बाद बहुत तेज गति से यू-टर्न ले लिया और तभी मैंने कार के पिछले हिस्से के नीचे एक लड़की का सिर लटका हुआ देखा। विकास ने कहा कि मैं डर गया लेकिन जब एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी मिले तो उन्हें इसकी जानकारी दी। मैं सुल्तानपुरी थाने भी गया हूं और वहां अपना बयान दिया है।
 
केजरीवाल ने की एलजी से मुलाकात : ‘दुर्लभतम अपराध’ करार देते हुए सोमवार को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से आरोपियों के खिलाफ ‘मिसाल बनने वाली कार्रवाई’ करने का आग्रह किया। केजरीवाल ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को ‘कड़ी से कड़ी सजा’ मिलनी चाहिए।  
 
केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्लभ से दुर्लभतम अपराध है। पता नहीं, समाज किस ओर जा रहा है। मुझे पता चला है कि पोस्टमार्टम चल रहा है। इस घटना को ‘बेहद शर्मनाक’ घटना करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपील करता हूं कि आरोपियों को, चाहे वे कितने भी रसूख वाले हों, सख्त से सख्त सजा दी जाए। इससे पहले, केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने इस घटना के संबंध में उपराज्यपाल से भी बात की थी।
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि कंझावला मामले पर माननीय उपराज्यपाल से बात की। उनसे दोषियों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करने का अनुरोध किया। दोषियों के खिलाफ आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की सख्त से सख्त धाराएं लगाई जानी चाहिए। अगर उनके उच्च राजनीतिक संबंध हैं तो भी कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने (उपराज्यपाल) आश्वासन दिया है कि वह कड़ी कार्रवाई करेंगे। इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट कर 20 वर्षीय युवती के लिए इंसाफ की मांग की। (इनपुट भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?

अगला लेख