3 मिनट में कैसे बेसमेंट में घुस गया 12 फुट पानी, कितने सुरक्षित हैं दिल्ली में कोचिंग सेंटर्स?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 जुलाई 2024 (08:56 IST)
Delhi Coaching Centre Flood: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में आईएएस की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की दुखद मौत हो गई। तीनों बेसमेंट में जमा हुए पानी में डूबकर मर गए। बता दें कि पानी का फ्लो इतना ज्यादा था कि महज 2 से 3 मिनट में ही 12 फुट पानी घुस गया। इसके बाद सवाल उठा है कि आखिर दिल्ली के कोचिंग सेंटर्स कितने सुरक्षित हैं।

हादसे के बाद सियासत तेज हो गई है। दूसरी ओर छात्र इस घटना के बाद सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हैं। हालांकि, यहां सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि आखिर 3 मिनट के भीतर बेसमेंट में 12 फुट पानी कैसे भर गया।

3 मिनट में कैसे भरा पानी : ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राऊज कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में छात्रों के बैठने के लिए कुछ ऐसी व्यवस्था की गई थी, जिसकी वजह से पानी ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। भारी बारिश की वजह से बाहर सड़क पर पानी का सैलाब था। बताया जा रहा है कि एक कार की रफ्तार से उठी लहर बेसमेंट की खिड़कियों को तोड़ते हुए अंदर दाखिल हुई। देखते ही देखते पानी भरता चला गया और फिर छात्रों ने दम तोड़ दिया। पानी इतनी ज्यादा तेजी से दाखिल हुआ कि उन तीन छात्रों को निकलने का मौका ही नहीं मिला।

बारिश की वजह से सड़क पर करीब 3 फीट पानी भरा हुआ था। चश्मदीद छात्र के मुताबिक, बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में करीब 30-35 स्टूडेंट्स मौजूद थे। हादसे से पहले पानी धीरे धीरे अंदर जा रहा था। उस वक्त शाम के 6 बजकर 35 मिनट हो रहे थे, यानि लाइब्रेरी बंद होने से पहले। अक्सर शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद हो जाती थी, जिसके बाद छात्र बाहर निकल जाते। छात्रों ने बताया कि 27 जुलाई को भी लाइब्रेरी से वो जैसे ही बाहर निकले तो सामने से बहुत तेज प्रेशर में पानी आते हुए दिखाई दिया।

सड़क पर जमा पानी बेसमेंट की ऊपरी खिड़कियां तोड़ते हुए तेजी से अंदर दाखिल हुआ। ठीक वैसे ही जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है। समंदर में डूबते जहाज के केबिन में पानी जितनी रफ्तार से दाखिल होता है, उसी तेजी से पानी ने छात्रों की घेराबंदी कर दी। ठीक दो मिनट बाद यानि 27 जुलाई शाम 6 बजकर 36 मिनट पर जब तक छात्र लाइब्रेरी खाली करते, तब तक घुटनों तक पानी भर चुका था। शाम 6 बजकर 37 मिनट तक बेसमेंट में 4 से 5 फीट पानी भर गया।

यानि 2 मिनट के अंदर छात्रों के गले तक पानी पहुंच गया और 3 मिनट के अंदर शाम 6 बजकर 38 मिनट पर पूरे बेसमेंट में 10 से 12 फुट पानी भर गया। बेसमेंट की छत की ऊंचाई 12 फीट है, यानि पूरा बेसमेंट में लबालब पानी आ गया। सांस लेने के लिए बिल्कुल जगह नहीं बची। सीढ़ियों से लेकर खिड़कियों तक पानी ने रास्ता रोक लिया।

कितने सुरक्षित है दिल्ली में कोचिंग सेंटर : 2023 में दिल्ली फायर सर्विस यानि DFS और MCD के मुताबिक करोल बाग, कटवारिया सराय, कालू-सराय और मुखर्जी नगर में स्थित सेंटर सुरक्षित नहीं हैं। सरकार को भी इसकी वजह मालूम है। दिल्ली में कुल 583 कोचिंग संस्थान चल रहे हैं, जिनमें से सिर्फ 67 के पास ही अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र है। शहर में कुल 461 कोचिंग सेंटर बिना फायर सेफ्टी के साथ चलते हैं। कोचिंग संस्थान “रिक्विसिट फायर प्रिवेंटिव एंड फायर सेफ्टी मेजरस” दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते।

कई कोचिंग सेंटर ऐसी इमारतों में संचालित होते हैं, जो संरचनात्मक सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करते। इन क्षेत्रों में संकरी और भीड़भाड़ वाली सड़कें हैं। कई कोचिंग सेंटरों में सिर्फ एक ही सीढ़ी है। सेंटर पर छात्रों की भीड़ होती है। एक कमरे में जरूरत से ज्यादा संख्या में छात्र होते हैं, लेकिन सबकुछ जानते हुए भी ना तो सरकार की ओर से कोई एक्शन होता है और ना ही अधिकारी खुद संज्ञान लेते हैं।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे

LIVE : महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? खरगे ने किया बड़ा दावा

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

अगला लेख