भीषण कोहरे और प्रदूषण की चपेट में दिल्ली, पारा पहुंचा 2.6 डिग्री सेल्यिसस

Webdunia
सोमवार, 30 दिसंबर 2019 (12:34 IST)
नई दिल्ली। सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी भीषण कोहरे की गिरफ्त में रही और इस दौरान दृश्यता जबर्दस्त ढंग से कम रही। कोहरे के चलते ट्रेन एवं विमान सेवाएं प्रभावित रहीं। कुछ वेधशालाओं में दृश्यता शून्य मीटर तक दर्ज की गई। प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया है। भीषण ठंड को देखते हुए कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
ALSO READ: 1901 के बाद दिल्ली में दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर, न्यूनतम तापमान पहुंचा 3.4 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन के औसत तापमान से 5 डिग्री कम है और हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया। दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुबह 8 बजकर 38 मिनट पर गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई।
 
सफदरजंग और पालम वेधशालाओं में सुबह 8.30 बजे दृश्यता 0 मीटर दर्ज की गई, वहीं सुबह 5.30 बजे सफदरजंग में दृश्यता 100 मीटर और पालम में 0 मीटर दर्ज की गई थी। घने कोहरे के चलते 3 उड़ानों का मार्ग दिल्ली हवाई अड्डे से परिवर्तित कर दिया गया।
 
रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और यह देरी 2 से 7.30 घंटे के बीच है। दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी 7.30 घंटे की देरी से चल रही है।
 
मौसम वैज्ञानिकों ने दिनभर आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 16 डिग्री के आस-पास रहने का अनुमान जताया है। मंगलवार को भी इसी तरह का कोहरा देखने को मिल सकता है और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।
 
प्रदूषण की भी मार : वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर 448 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता शनिवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गई थी। पड़ोसी इलाकों गाजियाबाद (439), फरीदाबाद (465), नोएडा (471) और ग्रेटर नोएडा (448) में भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में है। गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 344 दर्ज किया गया।
 
0 से 50 के बीच के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को गंभीर माना जाता है। 500 से ऊपर के एक्यूआई को आपात श्रेणी का माना जाता है। कड़ाके की ठंड, अत्यधिक नमी और हवा की कम गति के कारण प्रदूषक कण एकत्रित होने से रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बिगड़ गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अजमेर दरगाह संबंधी याचिका पर क्या बोले लोग, क्यों बताया चिंताजनक और दुखदायी

जम्मू-कश्मीर : POK भागे 7 आतंकियों पर बड़ा एक्‍शन, किश्तवाड़ में पुलिस ने कुर्क कीं संपत्तियां

अगला लेख