बुरी खबर! दिल्ली मेट्रो का किराया 100 प्रतिशत तक बढ़ा

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2017 (23:53 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने आज यात्री किराए में दो चरणों में वृद्धि करने की घोषणा की, जिससे इस बुधवार से यात्रियों को मौजूदा किराए से करीब दोगुनी राशि खर्च करनी होगी। मेट्रो के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि न्यूनतम किराया 8 रुपए की जगह अब 10 रुपए होगा जबकि अधिकतम किराया मौजूदा 30 रुपए के स्थान पर सितंबर तक 50 रुपए होगा और अक्टूबर से 60 रुपए हो जाएगा।
 
मौजूदा 15 की बजाए अब किराए की कुल छह श्रेणियां होंगी। आखिरी बार 2009 में किराए में वृद्धि की गई थी। किराए में वृद्धि का रोजाना के सफर पर गहरा असर पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर इस समय छतरपुर (यलो लाइन) या मयूर विहार फेज 1 (ब्लू लाइन) स्टेशनों से राजीव चौक स्टेशन के सफर के लिए क्रमश: 19 एवं 16 रुपए देने पड़ते हैं।
 
10 मई से दोनों ही सफर के लिए आपको 30 रुपए देने होंगे और 1 अक्टूबर से यह और बढ़कर 40 रुपए हो जाएगा, जब वृद्धि का दूसरा चरण कार्यान्वित होगा। दयाल ने कहा कि रविवार एवं राष्ट्रीय अवकाश (26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को) श्रेणियों में करीब 10 रुपए की छूट मिलेगी।
 
सोमवार से शनिवार तक किराए की नई संरचना इस प्रकार होगी - दो किलोमीटर तक के लिए दस रुपए, दो से पांच किलोमीटर के लिए 15 रुपए, पांच से 12 किलोमीटर के लिए 20 रुपए, 12 से 21 किलोमीटर के लिए 30 रुपए, 21 से 32 किलोमीटर के लिए 40 रुपए और 32 किलोमीटर से अधिक के सफर के लिए 50 रुपए।
 
एक अक्टूबर से यह क्रमश: दस रुपए, 20 रुपए, 30 रुपए, 40 रुपए, 50 रुपए और 60 रुपए होंगे। मेट्रो के राजस्व निदेशक के के सबरवाल ने कहा कि यात्री औसतन करीब 15 किलोमीटर का सफर करते हैं।
 
किराए की नई संरचना में एक और पक्ष शामिल है। गैर व्यस्त समय में सफर करने पर दस प्रतिशत की छूट मिलेगी, जो सुबह छह से आठ बजे, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे और 9 बजे के बाद का समय है। स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए छूट मौजूदा 10 प्रतिशत के छूट के अलावा होगी।
 
दिल्ली सरकार ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि इसका छात्रों जैसे कुछ वर्गों पर ‘प्रतिकूल’असर पड़ेगा और इसके कारण लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल करने पर मजबूर हो सकते हैं।
 
यह वृद्धि तीन सदस्ईय किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों के अनुरूप है, जिन्हें केंद्रीय शहरी विकास सचिव राजीब गौबा के नेतृत्व वाले डीएमआरसी बोर्ड ने मंजूरी दी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। डीएमआरसी ने आखिरी बार 2009 में किराए में बदलाव किया था। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में आप अकेले चुनाव लड़ेगी, नहीं होगा गठबंधन

ट्रंप की ब्रिक्स देशों को चेतावनी, मुद्रा के रूप में डॉलर का करें इस्तेमाल

तेलंगाना में मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर

बदायूं में भी जामा मस्जिद के नीलकंठ महादेव मंदिर का दावा, क्या बोले ओवैसी

चक्रवात फेंगल पुडुचेरी के पास स्थिर, अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना

अगला लेख