महंगा हुआ दिल्ली मेट्रो का सफर, जानिए क्या होगा आप पर असर...

Webdunia
बुधवार, 10 मई 2017 (09:24 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो से यात्रा करना बुधवार से महंगा हो गया। नए किराया ढांचे में न्यूनतम किराया 10 रुपए और अधिकतम 50 रुपए तय किया गया है।
 
किराए को छह श्रेणियों में बांटा गया है, सोमवार से शनिवार तक किराए की नई संरचना इस प्रकार होगी: दो किलोमीटर तक के लिए दस रुपए, दो से पांच किलोमीटर के लिए 15 रुपए, पांच से 12 किलोमीटर के लिए 20 रुपए, 12 से 21 किलोमीटर के लिए 30 रुपए, 21 से 32 किलोमीटर के लिए 40 रुपए और 32 किलोमीटर से अधिक के सफर के लिए 50 रुपए।
 
स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को सबसे व्यस्त समय सुबह छह से आठ बजे, दोपहर 12 से शाम पांच बजे और रात नौ बजे के बाद 20 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
 
रविवार एवं राष्ट्रीय अवकाश (26 जनवरी, 15 अगस्त और दो अक्टूबर) को हर किराया श्रेणी में 10 रुपए की छूट प्राप्त होगी। एक अक्टूबर से इसमें और बढ़ोतरी के साथ अधिकतम किराया 60 रुपए किया जाएगा।
 
दिल्ली मेट्रो रेल  कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों को मंजूरी देते हुए आठ मई को मेट्रो के किराए में वृद्धि की घोषणा की थी।
 
डीएमआरसी का कहना है कि सात साल बाद किराया बढ़ाया गया है जो कि बिजली की दर में वृद्धि, श्रमशक्ति भार एवं रखरखाव का खर्चा बढ़ने के मद्देनजर जरूरी है।
 
मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि इससे रातों रात मुनाफा नहीं होगा लेकिन इससे कंपनी के परिचालन अनुपात में वृद्धि को रोका जा सकेगा जो फिलहाल 84 रुपए के आसपास है।
 
मेट्रो के राजस्व निदेशक केके सबरवाल ने बताया कि इसका मतलब है कि दिल्ली मेट्रो हर 100 रुपए की कमाई पर 84 रुपए परिचालनों में खर्च करता है। वर्ष 2009 में यह करीब 54 रुपए था जब आखिरी बार किराया बढ़ाया गया था। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख