Delhi Police का गैंगस्टरों पर शिकंजा, ऑपरेशन कवच के दौरान 500 से ज्यादा अपराधी दबोचे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 13 नवंबर 2024 (13:33 IST)
Delhi Police Operation Kavach: दिल्ली में हाल के दिनों में हुई फायरिंग की घटनाओं के बीच दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन कवच शुरू किया है। पुलिस ने इस दौरान 500 से ज्यादा अपराधियों को दबोच लिया है। दिल्ली पुलिस ने इस तरह के ऑपरेशन पहल भी चलाती रही है। 
 
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन कवच चलाया। इस दौरान 500 से ज़्यादा अपराधी पकड़े गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि द्वारका जिले में नंदू गैंग और काला जठेड़ी गैंग के गुर्गों को पकड़ा भी गया। इनमें वो लोग भी शामिल थे, जो कैदियों के तौर पर गैंगस्टर से मिलने जा रहे थे।
<

#WATCH | Delhi Police launched Operation Kavach against criminals in Outer North Delhi. More than 500 criminals were apprehended. In the Dwarka district, associates of the Nandu gang and Kala Jatheri gang were apprehended including those who were going to meet gangsters as… pic.twitter.com/shKTAxyNAk

— ANI (@ANI) November 13, 2024 >
गोगी गैंग का शूटर मोगली गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दीपक बॉक्सर गोगी गैंग के शूटर मोगली को गिरफ्तार किया है। मोगली को पैर में गोली लगी है। चार नवंबर को मोगली और उसके साथियों ने कारोबारी के ठिकानों पर फायरिंग की थी। पुलिस ने उनके पास से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस की टीम ने कपिल सांगवान और नंदू-राहुल बाबा गैंग के सदस्यों को हथियार व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है जो कि पश्चिम विहार व छावला में रंगदारी के लिए की गई फायरिंग के मामलों में शामिल था। 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दिल्ली में अपराधियों द्वरा फायरिंग की कई घटनाएं हुई हैं। दिल्ली में द्वारका जिले के छावला इलाके में एक वर्कशॉप में कुछ बदमाशों ने गोलियां चलाई थीं। तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर वर्कशॉप पहुंचे थे। दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में 8 नवंबर की रात फैक्ट्री से खाना लेने स्कूटी से घर जा रहे तीन दोस्तों से लूटपाट की कोशिश की और विरोध करने पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में जींस कारोबारी नदीम की इलाज के दौरान मौत हो गई। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

जलवायु को कंट्रोल कीजिए नहीं तो मानवता को चुकानी होगी बड़ी क़ीमत

दरभंगा में पीएम मोदी ने बताया, हेल्थ सेक्टर किन 5 बातों पर हैं सरकार का फोकस

दिल्ली में छाया इस मौसम का पहला घना कोहरा, उड़ानों के मार्ग परिवर्तित

LIVE: उद्धव की जांच का मामला गर्माया, अब अजित पवार बोले- मेरी भी हुई थी जांच

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

अगला लेख