आयुष्मान भारत पर दूसरे दिन भी दिल्ली में सियासी दंगल, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (14:13 IST)
aayushman bharat yojana : मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर दिल्ली में दूसरे दिन भी घमासान जारी रहा। आम आदमी पार्टी (AAP) बुधवार को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस टिप्पणी को लेकर उन पर हमलावर रही कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारों ने राजनीतिक हितों के कारण आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू नहीं किया। इधर भाजपा ने भी इस मामले में हाईकोर्ट की शरण ली है।

आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा नहीं ये तो CAG का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना में बहुत सारे घोटाले हैं। इस योजना में इलाज तब होगा जब मरीज़ भर्ती होगा लेकिन दिल्ली में भर्ती होने, ना होने की कोई शर्त नहीं है। 5 रुपए की दवाई से लेकर 1 करोड़ तक का Operation सब कुछ मुफ्त है।
 
जब दिल्ली में दवाई, टेस्ट, इलाज सब कुछ फ्री है तो फिर यहां आयुष्मान भारत योजना की जरूरत नहीं है। मोदी जी को दिल्ली की योजना को Study कर के पूरे देश में लागू करना चाहिए। 
 
पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को एक घोटाला बताया और कहा कि प्रधानमंत्री को दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल का अध्ययन करना चाहिए और इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए।
 
कक्कड़ ने कहा कि स्वास्थ्य आम आदमी पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमने स्वास्थ्य का ऐसा मॉडल पेश किया है कि कोफी अन्नान (संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव) तक ने हमारी प्रशंसा की है और प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत के तहत एक घोटाला पेश किया है... कैग को इस घोटाले के बारे में बोलना होगा।
<

आयुष्मान भारत योजना में मरीज़ को अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है लेकिन दिल्ली में ऐसी कोई बाध्यता नहीं।

एक मजदूर के पैर पर ईंट गिर गई तो वो अपना ईलाज आयुष्मान भारत योजना से नहीं करवा सकता। लेकिन दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक में जाकर वो जब मर्ज़ी अपना ईलाज मुफ़्त में करवा सकता है।… pic.twitter.com/OE6S9qwZ2L

— AAP (@AamAadmiParty) October 30, 2024 >
प्रवक्ता ने दावा किया कि आयुष्मान भारत में शामिल किए गए 27,000 अस्पतालों में से केवल 7,000 कागजों पर मौजूद हैं और 4,000 अस्पतालों ने इस योजना के तहत किसी मरीज को भर्ती नहीं किया है।
 
क्या बोले थे पीएम मोदी : नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं। मैं आपकी पीड़ा समझता हूं, लेकिन राज्य सरकारों के फैसलों के कारण मैं आपकी मदद नहीं कर सकता।
 
मोदी ने कहा था कि वह पश्चिम बंगाल और दिल्ली में बुजुर्गों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवा की स्थिति से निराश हैं। प्रधानमंत्री ने इसे वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करने का एक खोया हुआ अवसर करार दिया था। ALSO READ: पीएम मोदी ने बताया, दिल्ली, बंगाल में क्यों लागू नहीं होगी आयुष्मान भारत योजना
 
प्रधानमंत्री के आरोपों पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि जन स्वास्थ्य के मुद्दे पर गलत बोलना और इस पर राजनीति करना सही नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक लंबे पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को दिल्ली के स्वास्थ्य देखभाल मॉडल का अध्ययन करना चाहिए और लोगों को वास्तविक लाभ पहुंचाने के लिए अपनी सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के बजाय इसे देशभर में लागू करना चाहिए।
 
कोर्ट की शरण में भाजपा सांसद : भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि पार्टी के प्रदेश सांसदों ने शहर में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू न करने के आप सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर की है।
 
सचदेवा ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी। उन्होंने अपने वादे से पलटने के लिए आप की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करने के लिए अब कानूनी लड़ाई लड़ेगी कि इस योजना का लाभ दिल्ली में बुजुर्गों तथा अन्य पात्र लोगों को मिले।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांग्रेस को ECI ने दिया बड़ा झटका, हरियाणा विधानसभा चुनाव में EVM पर उठाए सारे सवाल किए खारिज

शरद पवार ने किया आंसू पोंछने का नाटक, रैली में मौजूद लोग नहीं रोक पाए हंसी

PM मोदी के समझाने के बाद भी Digital arrest, Indore में 40.60 लाख की ठगी

क्‍यों मचा है जया किशोरी के बैग पर इतना बवाल, क्‍या वो चमड़े का है, क्‍या सफाई दी जया किशोरी ने?

J&K: जांबाज डॉग फैंटम आतंकी मुठभेड़ में शहीद, सेना ने आर्मी एंबुलेंस पर हमला करने वाले 3 आतंकियों को किया ढेर

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में शख्‍स पर लगा खाने के बदले जय श्री राम का नारा लगवाने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

कूड़ा देख आप सरकार पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, कहा सांस लेना भी मुश्किल

पहले केंट, जूम, एक्सल और अब फैंटम, लंबी फेहरिश्त है देश के लिए शहादत देने वाले डॉग्स की

अखनूर एनकाउंटर के आतंकियों के खिलाफ 11 साल में दूसरी बार टैंकों का इस्तेमाल

CM डॉ. मोहन यादव की वोकल फॉर लोकल की पहल ने छोटे दुकानदारों की दीपावली की खुशियां की दोगुनी

अगला लेख