कुतुब मीनार में पूजा के अधिकार को लेकर दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई आज

याचिकाकर्ता का दावा - हिंदू-जैन मंदिरों के मलबे से बनी मस्जिद

Webdunia
मंगलवार, 24 मई 2022 (11:18 IST)
नई दिल्ली | ज्ञानवापी मस्जिद और शाही ईदगाह मस्जिद के बाद अब कुतुब मीनार परिसर में हिन्दू देवी-देवताओं की पुनर्स्थापना और पूजा-अर्चना करने का अधिकार मांगने वाली याचना पर सुनवाई होने जा रही है। ये सुनवाई 24 मई मंगलवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में होनी है। याचिकाकर्ता ने यह दावा किया है कि परिसर में स्थित मस्जिद हिंदू और जैन मंदिरों को तोड़कर बनाई गई है। 
 
दरअसल, ये मामला कुतुब मीनार परिसर में स्थित कुव्वुतुल इस्लाम मस्जिद से सम्बंधित है। याचिकाकर्ता हरिशंकर जैन ने मांग की है कि कुतुब मीनार परिसर में हिंदू देवी-देवताओं को फिर से स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना का अधिकार दिया जाए। 
याचिका में यह दावा किया गया है कि यह मस्जिद अलग-अलग कालखंड में हिन्दू-जैन मंदिरों को तोड़कर उनके मलबे से बनाई गई है। याचिकाकर्ता हरिशंकर जैन ने अपनी याचिका में दावा किया है कि कुतुब मीनार में 27 मंदिरों के 100 से अधिक अवशेष मौजूद हैं। इसलिए एक बार फिर हिंदुओं को यहां पूजा का अधिकार मिलना चाहिए। 
 
मस्जिद के पास मिली थी भगवान गणेश की दो मूर्तियां - राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण
 
बता दें कि कुछ महीनों पहले राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष तरुण विजय ने पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) के एक अधिकारी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि कुतुब परिसर में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के पास गणेश की दो मूर्तियों मिली है। मस्जिद के पास उन मूर्तियों का अनादर न हो, इसलिए उन्हें वहां से कहीं और शिफ्ट किया जाए। 
अधिकारी ने ये भी कहा था कि इस मस्जिद को मंदिर के पत्थरों से बनाया गया था। इन मूर्तियों को यहां पर चारों ओर देखा जा सकता है। इसके कुछ ही हफ्तों बाद एक रिपोर्ट पर तब विवाद शुरू हो गया था, जिसमें कहा गया था कि संस्कृति मंत्रालय ने कुतुब मीनार परिसर में खुदाई का आदेश दिया है। लेकिन संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने उस रिपोर्ट से इनकार कर दिया था।
अब देखना होगा आज इस सुनवाई में हिन्दू पक्ष के वकीलों द्वारा अपने दावे के सहयोग में क्या दलीलें पेश की जाती है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर

मानसून सत्र में गूंजेंगे कौनसे मुद्दे, INDIA Alliance की बैठक में बना फुल प्लान, 24 पार्टियां शामिल, AAP ने क्यों बनाई दूरी

पंजाब में AAP को झटका, विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा, राजनीति को भी कहा अलविदा

राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा ट्रंप के 5 जेट्स वाले दावे पर जवाब, BJP ने कहा- कांग्रेस नेता की मानसिकता एक देशद्रोही की

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार

अगला लेख