मंदिर तोड़े जाने के विरोध में प्रदर्शन, 91 गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 22 अगस्त 2019 (10:44 IST)
नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के तुगलकाबाद इलाके में राष्‍ट्रीय रविदास मंदिर तोड़े जाने के बाद विरोध-प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। मंदिर तोड़े जाने के विरोध में बुधवार को भी लोगों ने यहां प्रदर्शन किया। इसकी अगुवाई भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद कर रहे थे। मंदिर डीडीए ने तोड़ दिया था।
 
प्रदर्शनकारियों की इस दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई। झड़प के बाद चंद्रशेखर सहित करीब 92 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। देर रात चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया गया और गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। समाचारों के अनुसार पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात कर दी गई है।
 
डीडीए ने द्वारा तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर तोड़े जाने के बाद से ही दलित समुदाय में जबरदस्‍त आक्रोश है। दूसरी ओर डीडीए का कहना है कि उसने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस ढांचे को गिराया, पर दलितों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही।
 
13 अगस्‍त को मंदिर गिराए जाने के विरोध में पंजाब में भी व्‍यापक प्रदर्शन हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने जालंधर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई अन्‍य मार्गों को भी बाधित कर दिया। बीते सप्‍ताह हुए प्रदर्शन के बाद हजारों की तादाद में देशभर से दलित समुदाय के लोग बुधवार को दिल्‍ली में जुटे और जमकर प्रदर्शन किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए, ब्रिक्स में बोले PM मोदी

उज्जैन में मुहर्रम के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

9 जुलाई से पहले भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते पर गेंद वाशिंगटन के पाले में

Maharashtra : भाषा विवाद में कूदे दिनेश निरहुआ, ठाकरे बंधुओं को दी यह चेतावनी

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

अगला लेख