नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पशु क्रूरता के मामले में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। इस पर हाईड्रोजन वाले गुब्बारे से कु्त्ते को बांधकर उड़ाने का आरोप है।
गौरव शर्मा पर आरोप है कि उसने हाईड्रोजन बैलून के साथ कुत्ते को हवा उड़ाया था। शर्मा 'गौरव जोन' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। इसके 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। हालांकि बाद में इस वीडियो को हटा लिया गया था।
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर गौरव की काफी आलोचना हुई। दिल्ली के मालवीय नगर थाने में आरोपी गौरव और उसकी मां पर आईपीसी की धारा 188, 269, 34 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बाद में पुलिस ने गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि गौरव किस तरह गुब्बारों के साथ कुत्ते को हवा में उड़ा रहा है।