Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

4 दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर परिसीमन आयोग, गुपकार गठबंधन ने लिए यह फैसला...

हमें फॉलो करें 4 दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर परिसीमन आयोग, गुपकार गठबंधन ने लिए यह फैसला...
, मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (11:43 IST)
श्रीनगर। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजन प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में परिसीमन आयोग मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेगा और नेताओं, नागरिक समाज के समूहों और अन्य से बातचीत करेगा ताकि जम्मू-कश्मीर में नए विधानसभा क्षेत्र बनाने पर आवश्यक सूचनाएं इकट्ठा कर सके।
 
जम्मू-कश्मीर के 8 राजनीतिक दलों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 24 जून को हुई बैठक के एक पखवाड़े के अंदर आयोग का दौरा हो रहा है।
 
कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर नेशनल कांफ्रेंस (NC), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), माकपा और नेशनल पैंथर्स पार्टी (NPP) सहित सभी बड़े राजनीतिक दलों ने आयोग के सदस्यों से मिलने के बारे में अभी निर्णय नहीं किया है।
 
इस बीच पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन ने कहा कि आयोग की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त निर्णय नहीं किया गया है और यह पार्टियों पर छोड़ दिया गया है कि वे भाग लेना चाहते हैं अथवा नहीं।
 
आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश के दौरे में सभी राष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवं जम्मू-कश्मीर के पंजीकृत दलों को अलग-अलग बैठक के लिए आमंत्रित किया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम के सीएम बोले, अगर आरोपी भागे की एनकाउंटर सही