Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BJP सांसद ने लोकसभा में उठाई 'दावत-ए-इस्लामी' को प्रतिबंधित करने की मांग

हमें फॉलो करें BJP सांसद ने लोकसभा में उठाई 'दावत-ए-इस्लामी' को प्रतिबंधित करने की मांग
, गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (16:18 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन लाल मीणा ने उदयपुर में कुछ दिन पहले एक दर्जी की निर्मम हत्या का विषय गुरुवार को लोकसभा में उठाया और केंद्र सरकार से आग्रह किया कि 'दावत-ए-इस्लामी' नामक संगठन पर प्रतिबंध लगाया जाए जिसके तार इस घटना से जुड़े होने की बात सामने आई है। उदयपुर से लोकसभा सदस्य मीणा ने सदन में यह विषय उठाया।
 
मीणा ने यह विषय उठाते कहा कि पिछले दिनों उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या की घटना का मकसद सांप्रदायिक हिंसा भड़काना था औरजांच में पता चला है कि बाहर का संगठन इस घटना से जुड़ा है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि 'दावत-ए-इस्लामी' संगठन को प्रतिबंधित किया जाए। मीणा ने यह भी कहा कि कन्हैयालाल की हत्या के जिम्मेदार लोगों को जल्द फांसी की सजा दी जाए।
 
नियम 377 के तहत अपना विषय रखते हुए भाजपा के सुब्रत पाठक ने कहा कि उत्तरप्रदेश के बंजारा समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग बहुत लंबे समय से उठ रही है और इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और बंजारा समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में डाला जाए। भाजपा के सुभाष बहेड़िया ने चेक बाउंस होने से जुड़ा एक विषय सदन में शून्यकाल के तहत उठाया और कहा कि इससे जुड़े नियम का दुरुपयोग को रहा है इसलिए इस पर पुनर्विचार किया जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना की रफ्तार: जुलाई के 20 दिन में 3 हजार नए कोरोना केस, 24 घंटे में 312 मामले, पॉजिटिविटी 4% के पार