उत्तराखंड के चारों धाम में यात्रियों की संख्या बढ़ाने की मांग

निष्ठा पांडे
बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (21:44 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के चारों धामों में यात्रियों की संख्या निर्धारित होने के चलते चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री चारों धाम के दर्शन एकसाथ नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा पंजीकरण में भी श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने सरकार से मांग की है कि वे माननीय उच्च न्यायालय में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने का आग्रह करें। यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए महापंचायत ने देवस्थानम बोर्ड को भी जिम्मेदार ठहराया।

चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता डॉ. बृजेश सती ने बताया कि 18 तारीख से चारों धाम में यात्रा प्रारंभ हो गई है और यात्रियों की ओर से अच्छा रिस्‍पांस मिल रहा है, लेकिन चारों धाम में यात्रियों की संख्या निर्धारित किए जाने के कारण श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि कई यात्री केवल एक ही धाम का दर्शन कर पा रहे हैं, क्योंकि अन्य धामों में उनका पंजीकरण नहीं हो पा रहा है।

प्रवक्ता ने इस सबके लिए देवस्थानम बोर्ड को भी जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि जमीनी तैयारियां न होने के कारण ही इस तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं। महापंचायत ने सरकार से यह भी कहा है कि वह ऋषिकेश व हरिद्वार में यात्रियों का ऑन स्पॉट पंजीकरण कराने की व्यवस्था करे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

अगला लेख