नोटबंदी में छ: लाख करोड़ रुपए का कालाधन सफेद हुआ : कांग्रेस

Congress
Webdunia
सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (09:14 IST)
अहमदाबाद। कांग्रेस ने पिछले वर्ष नोटबंदी के दौरान 6 लाख करोड़ रुपए के कालेधन को सफेद करने का आरोप लगाते हुए कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए। 
 
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीपसिंह सुरजेवाला ने नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद करने को लेकर 11 उदाहरण देते हुए कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री और भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी के दौरान गरीब और साधारण लोग बुरी तरह परेशान हुए।
 
उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के आकड़ों के अनुसार नोटबंदी के पहले सितम्बर में बैंकों में 5 लाख 88 हजार करोड़ रुपए जमा कराए गए थे और तीन लाख करोड़ रुपए का फिक्स डिपोजिट कराया गया था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दिन भाजपा की ओर से कोलकाता के एक बैंक में एक करोड़ रुपए जमा कराए गए थे। इससे पूर्व भाजपा की ओर से ही 3 करोड़ रुपये जमा कराए गए थे।
 
सुरजेवाला ने कहा कि एक अक्टूबर से 6 नवम्बर के दौरान भाजपा ने बिहार में आठ स्थानों पर और उड़ीसा में 18 स्थानों पर सम्पत्ति की खरीद की थी जिसका जवाब पार्टी को देना चाहिए। इसी प्रकार से अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक में नोटबंदी के तीन दिन पहले 500 करोड़ रुपए जमा कराए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस बैंक के निदेशक हैं।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी के पूर्व गाजियाबाद में एक कार से 3 करोड़ रुपए पकड़े गए थे जो भाजपा के उत्तरप्रदेश कार्यालय ले जाए जा रहे थे। इसके अलावा भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेताओं के पास से करोड़ों रुपए पकड़े गए थे। कांग्रेस नेता ने इन सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की और कहा कि इससे सच्चाई सामने आ जाएगी। (वार्ता)  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

ISRO ने उपग्रहों के लिए स्टेशनरी प्लाज्मा थ्रस्टर का 1 हजार घंटे का जीवनकाल परीक्षण सफलतापूर्वक किया पूरा

24 घंटे, 15 झटके, 10 हजार मौतों की आशंका, ये है 200 साल में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से तबाही की पूरी कहानी

LIVE: म्यांमार में फिर भूकंप का झटका, 24 घंटे में 15वीं बार हिली धरती

खरगे ने साधा शुल्कों को लेकर सरकार पर निशाना, कहा कि बैंकों को 'कलेक्शन एजेंट' बना दिया

बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 82.11 फीसदी बच्चे पास, 123 ने किया टॉप

अगला लेख