Amritpal Singh : हम चाहते तो उसी दिन पकड़ लेते, लेकिन खून खराबा नहीं चाहते थे', अमृतपाल की गिरफ्तारी पर बोले CM भगवंत मान

Webdunia
रविवार, 23 अप्रैल 2023 (18:34 IST)
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद कहा कि वे शनिवार को पूरी रात अमृतपाल को पकड़ने के अभियान में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में रहे। उन्होंने रविवार को कहा कि शांति एवं सौहार्द भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों को कानून के अनुसार कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। 
 
सीएम ने कहा कि हम चाहते तो उस दिन भी पकड़ सकते थे, लेकिन नहीं चाहते थे कि कोई खून खराबा हो या गोलीबारी हो।   
 
मान ने रविवार को जारी वीडियो संदेश में पंजाब के लोगों का सहयोग देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि वह नहीं चाहते कि युवा निहित स्वार्थ के कारण देश के खिलाफ अभियान के जरिये अपनी दुकान चला रहे लोगों से भ्रमित हों।
 
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि पंजाब की जमीन ऊपजाऊ है और कुछ भी पैदा हो सकता है लेकिन नफरत का बीज कभी नहीं फलेगा, न ही इसके फलने-फूलने की अनुमति दी जाएगी।
 
मान ने कहा कि वे चाहते हैं कि पंजाब के युवाओं के हाथ में डिग्री हो, उच्च पदों के लिए नियुक्ति पत्र हो और खेल प्रतियोगिताओं में जीत के साथ पदक हो।
 
उन्होंने कहा कि जनता ने आम आदमी पार्टी को जिम्मेदारी दी है जिसने उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर लोगों की जान-माल की रक्षा करने का कार्य सौंपा है।
 
मान ने कहा कि इसके लिए हम कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं या कड़ा कदम उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है।
 
पिछले महीने अमृतपाल की गिरफ्तारी में असफल होने की वजह से आलोचना का सामना कर रहे मान ने कहा कि वह अभियान के दौरान कोई खून-खराबा नहीं चाहते थे।
 
मान ने कहा कि शनिवार की रात को सूचना मिलने के बाद ‘‘मैं पूरी रात नहीं सोया और नियमित तौर पर हर 15 मिनट, आधे घंटे और एक घंटे पर सूचना लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर संपर्क करता रहा।’’
 
उन्होंने कहा कि मैं चाहता था कि सबकुछ (अमृतपाल को गिरफ्तार करने का अभियान) शांतिपूर्ण हो जाए।’’
 
पिछले महीने 18 तरीख को अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर मान ने कहा कि उक्त कट्टरपंथी अलगाववादी को पकड़ने की कोशिश के तहत ‘‘गोली चलाई जा सकती थी लेकिन हम खून-खराबा नहीं चाहते थे।’’
 
अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले से रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है और उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है।
ALSO READ: Amritpal Singh : कैसे रहा इतने दिनों तक फरार? जानें अमृतपाल सिंह के कारनामों से लेकर गिरफ्तारी तक का पूरा अपडेट
मान ने वीडियो संदेश में कहा कि आज अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जो शांति और सौहार्द को भंग करने तथा देश के कानून को तोड़ने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। हम किसी निर्दोष को परेशान नहीं करेंगे। हम बदले की राजनीति नहीं करते। 
 
मान ने 23 फरवरी को अजनाला में हुई घटना को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को गुरुग्रंथ साहिब की ‘मर्यादा’ को कायम रखने के लिए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
 
अमृतपाल के समर्थकों ने अपने एक साथी को छुड़ाने के लिए अजनाला पुलिस थाने का घेराव किया था और वे अपने साथ गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी लेकर आए थे।
 
मान ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए 30 दिन से अधिक समय तक चले अभियान के दौरान राज्य में शांति बनाए रखने के लिए पंजाब के लोगों का भी आभार जताया।
ALSO READ: अमृतपाल के पास भागने का कोई रास्ता नहीं बचा था, गिरफ्तारी की कहानी पुलिस की जुबानी
मान ने वीडियो संदेश में कहा कि आज, 35 दिन बाद अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।’’
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इन 35 दिनों के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए पंजाब के 3.5 करोड़ लोगों का आभार जताता हूं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

LIVE: जुमे की नमाज से पहले संभल में सुरक्षा सख्‍त

एकनाथ शिंदे ने बताया, कब मिलेगा महाराष्‍ट्र को नया मुख्‍यमंत्री?

कैग रिपोर्ट में खुलासा, बिहार में डॉक्टरों की भारी कमी, बिना वैध लाइसेंस चल रहे हैं ब्लड बैंक

पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में गिरा तापमान, तमिलनाडु में चक्रवात की चेतावनी

अगला लेख