Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्‍या घाट पर बैठे साधु ने किया विदेशी महिला को किस, क्‍या है इस वीडियो का सच?

Advertiesment
हमें फॉलो करें sadhu kiss

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 2 मई 2025 (16:14 IST)
सोशल मीडिया पर फेमस होने और व्यूज पाने के लिए लोगों में जल्दबाजी में हैं। रील्‍सबाजों में इस बात की होड मची है कि कौन सबसे ज्‍यादा व्‍यूज ला सकता है। इंस्‍टाग्राम पर एक तरह से सॉफ्टपोर्न परोसा जा रहा है। लड़कियां आधी नंगी होने के लिए तैयार हैं। कौन अधिक नंगा होगा इस बात के लिए एक शो में प्रतियोगिता हो रही है।
अब सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक साधु किसी नदी के घाट पर एक विदेशी महिला से बात करता है, उसके बाद वो उसे किस करता है। जबकि यह पूरी तरह से फेक वीडियो है। इसमें कोई सच्‍चाई नहीं है। संभवत: यह एआई से बनाया गया है।
webdunia

दो वीडियो हुए वायरल : सोशल मीडिया में दो तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक में साधु विदेश महिला को किस करते हुए नजर आ रहा है, दूसरे वीडियो में साधु महिला को सिर्फ आशीर्वाद दे रहा है। एक को फेक और दूसरे को असली वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है। हालांकि किस करने वाला वीडियो पूरी तरह से फेक है।

सोशल मीडिया में इसे लेकर चली बहस: वहीं वीडियो के असली और नकली होने को लेकर सोशल मीडिया में यूजर्स के बीच जमकर बहस चल रही है। कोई इसे एआई के दुरपयोग बता रहा है तो कोई वायरल होने और रील्‍स के व्‍यू बढाने की सनक बता रहा है। कुल मिलाकर वीडियो को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए हैं। कोई इसे सनातन धर्म का अपमान बता रहा है तो कोई विदेशी युवती को दुबई के शेख की बीवी बता रहा है।

एआई पर उठ रहे सवाल: बता दें कि इन दिनों एआई जनरेटेड वीडियो और कंटेंट जमकर सामने आ रहे हैं। ऐसे में यह पता लगाना मुश्‍किल हो जाता है कि कौनसा असली है और कौनसा नकली। हाल ही में पीएम मोदी और इटली की पीएम मेलोनी के फेक वीडियो बनाकर वायरल किए जा चुके हैं। ऐसे में एआई की उपयोगिता को लेकर आए दिन सवाल उठाए जा रहे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में फंसे अपने नागरिकों को वाघा सीमा के रास्ते वापस आने की अनुमति देगा पाकिस्तान