क्या ट्रंप ने भारत को लेकर झूठ बोला था, US पर कितना टैरिफ लगाता है India

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी

Donald Trump
Webdunia
मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (14:23 IST)
Did Trump lie about India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के उलट भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अमेरिका पर 7-8 प्रतिशत ही टैरिफ लगाता है। दूसरी ओर, ट्रंप ने कहा था कि भारत अमेरिका पर 58 फीसदी टैरिफ लगाता है। गोयल के स्पष्टीकरण के बात स्पष्ट हो गया है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 26-27 फीसदी टैरिफ लगाया है। 
 
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर 58 प्रतिशत नहीं बल्कि सिर्फ 7-8 प्रतिशत ही टैरिफ लगाता है। उन्होंने कहा कि यह टैरिफ वैश्विक व्यापार के ही अनुरूप है। इसे किसी भी तरह ज्यादा नहीं कहा जा सकता। गोयल ने कहा कि भारत अपने व्यापारिक रिश्तों को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संचालित करता है। भारत उन देशों के साथ व्यापार समझौते कर सकता है, जो निष्पक्ष व्यापार गतिविधियों का पालन करते हैं। ALSO READ: ट्रंप का टैरिफ वॉर, क्या भारत में बढ़ेगी बेरोजगारी और महंगाई, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्‍स
 
दोनों के लिए नुकसानदेह : उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारत पर जो टैरिफ लगाया है वह दोनों ही देशों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। गोयल ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर जो 26 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, वह अनुचित है। हालांकि गोयल ने यह स्वीकार किया कि अमेरिका पर भारत का कुल टैरिफ 17 प्रतिशत है। केन्द्रीय मंत्री ने चीन की व्यापारिक नीतियों पर भी निशाना साधा और कहा कि चीन के अनुचित व्यापार तरीकों के कारण वैश्विक व्यापार में समस्याएं पैदा हो रही हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि निष्पक्ष व्यापार नीतियों वाले देश एक साथ आते हैं तो यह भारत के लिए एक स्वर्णिम अवसर बन सकता है। ALSO READ: ट्रंप के टैरिफ को लेकर राहुल का मोदी पर कटाक्ष, बोले- कहीं नजर नहीं आ रहे प्रधानमंत्री
 
अमेरिका और चीन आमने सामने : दूसरी ओर, अमेरिका और चीन के बीच खुला ट्रेड वॉर शुरू हो गया है। अमेरिका ने चीन पर 34 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया, जिसके बाद चीनी सामानों पर टैरिफ 54 फीसदी हो गया है। चीन ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका पर 34 फीसदी टैरिफ लगा दिया। इस बीच, ट्रंप ने चीनी आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे डाली। यदि अमेरिका चीन पर टैरिफ बढ़ाता है तो चीनी सामानों पर टैरिफ 70 फीसदी हो जाएगा।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

टैरिफ का टेरर, धराशाही हुए दुनियाभर के शेयर बाजार, चीन ने बताया आर्थिक धौंस, ट्रंप बोले- फैसला वापस नहीं लूंगा

मध्यप्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़

UP : जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजीटिव, छिड़ेगी जंग बच्चा प्रेमी साहिल का या सौरभ का

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

सभी देखें

नवीनतम

मूक बधिर ने साइन लैंग्‍वेज से एक्‍सपर्ट को बताई अपने साथ हुई दरिंदगी की कहानी, परिचित ने ही किया था रेप

जयपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, 3 की मौत, 6 घायल

अखिलेश यादव ने बताया, भाजपा राज में क्या क्या ठीक नहीं है?

हैदराबाद ब्लास्ट : तेलंगाना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 5 दोषियों की मौत की सजा बरकरार

संभल की जामा मस्जिद पर लगे साइन बोर्ड को बदल सकता है ASI, जानिए वजह

अगला लेख