दिग्विजय सिंह का दावा, कमलनाथ नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस

10-12 विधायकों के साथ भाजपा में जा सकते हैं कमलनाथ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (13:43 IST)
Congress Leader Kamal Nath can join BJP: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि कमलनाथ कभी भी कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से कमलनाथ और नकुल नाथ के कांग्रेस छोड़ने की खबरें लगातार आ रही हैं। यह भी दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ 19 तारीख को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 
 
दूसरी ओर, मप्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं... मेरी शुक्रवार रात उनसे बात हुई है, वे छिंदवाड़ा में हैं।
 
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की थी, वे उस समय उनके साथ खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी और केंद्र की सरकार इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी। आप उनसे उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं कि वे सोनिया गांधी के परिवार को छोड़कर जाएंगे।
 
भाजपा में जा सकते हैं कमलनाथ : दूसरी ओर, कमलनाथ के करीबी एक विधायक का दावा है कि नाथ 19 फरवरी को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। एक खबर यह भी है कि उनके साथ 10-12 विधायक भी भाजपा में जा सकते हैं। इन अटकलों को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि कमलनाथ के सांसद बेटे ने अपने एक्स बायो से कांग्रेस का लोगों हटा लिया है। सूत्रों की मानें तो नकुल नाथ भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 
 
9 बार सांसद रह चुके हैं कमलनाथ : उल्लेखनीय है कि कमलनाथ की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है। वे 1980 से 2014 तक 9 बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद रह चुके हैं, जबकि 2018 में वे विधायक बने और बाद में मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने। वे पूर्व में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री भी रह चुके है। 2019 में उनकी सीट से बेटे नकुल नाथ सांसद बने थे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

CM Helpline: मुख्यमंत्री धामी ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं?

24 घंटे में छोड़े भारत, पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को MEA का सख्त आदेश

भारत ने 1 साल में गंवाए 18200 हेक्टेयर प्राथमिक वन, सर्वे में हुआ इन आंकड़ों का खुलासा

राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ के बाद अब अयोध्या में बनेगा भरत पथ

अगला लेख