इंदौर में टिकटों की कालाबाजारी बोले दिलजीत दोसांझ, राहत इंदौरी का क्यों किया जिक्र?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (09:34 IST)
Diljit Dosanjh Indore Concert: बीते रविवार की इंदौर की रात मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के नाम रही। दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में अपनी गायकी और परफॉर्मेंस से धूम मचा दी। इस दौरान उन्होंने टिकटों की कालाबाजारी पर भी अपना रिएक्शन दिया है। दिलजीत ने ऑडिएंस से 'जय श्री महाकाल' के नारे लगवाए। साथ ही उनके शो की ब्लैक हो रही टिकटों पर कहा कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। भारत में जबसे सिनेमा आया है, तब से टिकट ब्लैक हो रहे हैं। उन्होंने इंदौर के शायर राहत इंदौरी का भी जिक्र किया। बता दें कि शो से पहले इंदौर में टिकटों की कालाबाजारी को लेकर जमकर चर्चा हुई। कई लोगों ने हजारों में टिकट खरीद लिए तो कुछ को टिकट मिले ही नहीं। इसे लेकर काफी विवाद की स्थिति भी नजर आई। शो का विरोध भी किया गया था। अब दोसांझ ने इंदौर में इसे लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

टिकटों की कालाबाजारी पर क्या बोले दिलजीत : दिलजीत ने स्टेज से अपने शो की टिकटों की हो रही कालाबाजारी पर कहा, 'काफी वक्त से हमारे देश में मेरे खिलाफ एक चर्चा चल रही है कि टिकटें ब्लैक हो रही हैं। दिलजीत के शो की टिकट ब्लैक हो रहे हैं। तो भाई, इसमें मेरी क्या गलती है? अगर आप 10 रुपए की टिकट लेकर उसमें सौ रुपए डालते हो तो कलाकार का क्या दोष? जितने इल्जाम मुझ पर लगाने हैं लगा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता'

उन्होंने कहा कि 'न मुझे बदनामी का डर है, न कोई टेंशन है। ये सब तब से शुरू हुआ है जब से भारत में सिनेमा आया है। दस का बीस, बीस का दस बीच में चल रहा है, समय बदल चुका है। पहले जो अभिनेता होते थे, उनकी फिल्मों में कलाकार और सिंगर पीछे गेट पर होते थे। उस समय से देश में टिकट ब्लैक हो रहे हैं

राहत इंदौरी के नाम शो : इसके बाद उन्होंने राहत इंदौरी के शहर इंदौर में किया गया ये कार्यक्रम उन्हें समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने राहत इंदौरी का एक शेर भी सुनाया, जो दर्शकों ने बहुत पसंद किया। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- लव यू इंदौर। बहुत प्यार। कल का कॉन्सर्ट रहा राहत इंदौरी साहब के नाम। बता दें कि इससे बेंगलुरु में दिलीजत ने अपना कॉन्सर्ट किया था। इस दौरान दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं। दीपिका ने स्टेज पर जाकर फैंस से मुलाकात भी की थी।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख