इंदौर में टिकटों की कालाबाजारी बोले दिलजीत दोसांझ, राहत इंदौरी का क्यों किया जिक्र?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (09:34 IST)
Diljit Dosanjh Indore Concert: बीते रविवार की इंदौर की रात मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के नाम रही। दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में अपनी गायकी और परफॉर्मेंस से धूम मचा दी। इस दौरान उन्होंने टिकटों की कालाबाजारी पर भी अपना रिएक्शन दिया है। दिलजीत ने ऑडिएंस से 'जय श्री महाकाल' के नारे लगवाए। साथ ही उनके शो की ब्लैक हो रही टिकटों पर कहा कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। भारत में जबसे सिनेमा आया है, तब से टिकट ब्लैक हो रहे हैं। उन्होंने इंदौर के शायर राहत इंदौरी का भी जिक्र किया। बता दें कि शो से पहले इंदौर में टिकटों की कालाबाजारी को लेकर जमकर चर्चा हुई। कई लोगों ने हजारों में टिकट खरीद लिए तो कुछ को टिकट मिले ही नहीं। इसे लेकर काफी विवाद की स्थिति भी नजर आई। शो का विरोध भी किया गया था। अब दोसांझ ने इंदौर में इसे लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

टिकटों की कालाबाजारी पर क्या बोले दिलजीत : दिलजीत ने स्टेज से अपने शो की टिकटों की हो रही कालाबाजारी पर कहा, 'काफी वक्त से हमारे देश में मेरे खिलाफ एक चर्चा चल रही है कि टिकटें ब्लैक हो रही हैं। दिलजीत के शो की टिकट ब्लैक हो रहे हैं। तो भाई, इसमें मेरी क्या गलती है? अगर आप 10 रुपए की टिकट लेकर उसमें सौ रुपए डालते हो तो कलाकार का क्या दोष? जितने इल्जाम मुझ पर लगाने हैं लगा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता'

उन्होंने कहा कि 'न मुझे बदनामी का डर है, न कोई टेंशन है। ये सब तब से शुरू हुआ है जब से भारत में सिनेमा आया है। दस का बीस, बीस का दस बीच में चल रहा है, समय बदल चुका है। पहले जो अभिनेता होते थे, उनकी फिल्मों में कलाकार और सिंगर पीछे गेट पर होते थे। उस समय से देश में टिकट ब्लैक हो रहे हैं

राहत इंदौरी के नाम शो : इसके बाद उन्होंने राहत इंदौरी के शहर इंदौर में किया गया ये कार्यक्रम उन्हें समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने राहत इंदौरी का एक शेर भी सुनाया, जो दर्शकों ने बहुत पसंद किया। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- लव यू इंदौर। बहुत प्यार। कल का कॉन्सर्ट रहा राहत इंदौरी साहब के नाम। बता दें कि इससे बेंगलुरु में दिलीजत ने अपना कॉन्सर्ट किया था। इस दौरान दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं। दीपिका ने स्टेज पर जाकर फैंस से मुलाकात भी की थी।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की संभावना

J&K में आतंकवाद को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने दिया यह बयान

भारत ने म्यांमार को कितनी राहत सहायता भेजी, रणधीर जायसवाल ने दिया यह बयान

Weather Update : देश में 26 स्थानों पर पारा 43 डिग्री के पार, लू को लेकर IMD ने जताया यह अनुमान

कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन से क्या निकला

अगला लेख